हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीFree Fire Max में नया रिंग इवेंट शुरू, UMP- Tiger Papercut समेत मिलेंगे ये 4 धांसू Gun Skins
Free Fire Max Gun Skins: फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स के लिए इस गेम में कुछ शानदार गन स्किन्स को आसानी से पाने का मौका है. आइए हम आपको इस लेटेस्ट रिंग इवेंट के बारे में बताते हैं.
By : देवेश झा | Updated at : 09 Oct 2024 08:00 PM (IST)
Free Fire Max UMP x AK47 Ring Event details in hindi
Free Fire Max Ring Event: अगर आप फ्री फायर मैक्स खेलते हैं तो यह ख़बर आपके लिए है और इसे पढ़ने के बाद आप खुश होने वाले हैं. गरेना ने फ्री फायर मैक्स में एक नया रिंग इवेंट शुरू किया है. इस रिंग इवेंट के जरिए गेमर्स को मुफ्त में कुछ बेहतरीन गन स्किन पाने का मौका मिल रहा है. आइए हम आपको इस इवेंट और इसमें मिलने वाले फ्री गन स्किन्स के बारे में बताते हैं.
फ्री फायर मैक्स का नया रिंग इवेंट
फ्री फायर मैक्स के इस इवेंट का नाम UMP x AK47 Ring है. इस इवेंट में गेमर्स को Universal Ring Token जमा करना होगा, जिसे एक्सेंज करके वो गन स्किन्स पा सकेंगे. इस इवेंट को गरेना ने फ्री फायर मैक्स में एक लक रॉयल के तौर पर पेश किया है.
इस इवेंट में गेमर्स को टोकन पाने के लिए स्पिन करना होगा और स्पिन करने के लिए डायमंड्स खर्च करने होंगे. गेमर्स कुछ डायमंड्स खर्च करके स्पिन करेंगे, टोकन पाएंगे और फिर उन टोकन को एक्सचेंज करके बहुत सारे डायमंड्स खर्च करके मिलने वाले स्पेशल गन स्किन्स को पा सकेंगे.
गेमर्स इस इवेंट में UMP- Tiger Papercut, AK47- Unicorn’s Rage (Golden Era), UMP- Gators Papercut और Ak47- Unicorn’s Rage (Lava) पा सकते हैं.
इस इवेंट की डिटेल्स
फ्री फायर मैक्स के इस स्पेशल इवेंट की शुरुआत हो चुकी है. इसकी शुरुआत 8 अक्टूबर को हुई है और यह 20 अक्टूबर तक चलेगी. इसका मतलब गेमर्स के पास आज से अगले 12 दिनों तक का वक्त है.
गेमर्स को एक बार स्पिन करने के लिए 25 डायमंड़स की जरूरत होती और अगर वो 10+1 स्पिन का पैक लेंगे तो उन्हें 250 डायमंड्स खर्च करने होंगे. गेमर्स जितनी बार स्पिन करेंगे, उन्हें उतनी बार यूनिवर्सल रिंग टोकन मिलेंगे. इन टोकन को एक्सचेंज करके ही गेमर्स को ऊपर बताए गए गन स्किन्स मिलेंगे.
गन स्किन कैसे पाएं?
- इसके लिए गेमर्स को अपने फोन में फ्री फायर मैक्स खोलना होगा.
- उसके बाद अपनी आईडी में लॉग-इन करें.
- अब बाएं साइड में Luck Royale नाम का एक ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें.
- उसके बाद आपको स्पिन करने का ऑप्शन मिलेगा.
- हर बार स्पिन करने के बाद आपको टोकन मिलेंगे.
स्क्रीन की राइट साइट में टोकन को एक्सचेंज करने का ऑप्शन दिखाई देगा, उसे क्लिक करने के बाद आप टोकन के बदले इन स्पेशल गन स्किन्स को पा सकेंगे.
यह भी पढ़ें:
iPad Mini 7 का इंतजार खत्म! इस दिन लॉन्च होगा नया Apple Tablet
Published at : 09 Oct 2024 08:00 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
गाजा की तरह लेबनान को भी बना देंगे 'कब्रिस्तान'! इजरायली पीएम नेतन्याहू ने दी बड़ी वॉर्निंग
मनोज जरांगे ने विधानसभा चुनाव लड़ने के दिए संकेत, गठबंधन पर दिया बड़ा बयान
जब ईरानी डांसर के लिए अमिताभ बच्चन ने जड़ दिया था रेखा को थप्पड़!
सोनम कपूर को सिंगापुर में पढ़ाई के साथ करनी पड़ी थी वेट्रेस की जॉब
राजशेखर त्रिपाठीवरिष्ठ पत्रकार