हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीFree Fire Max में मुफ्त मिल रहे 1000 गोल्ड कॉइंस, Weapon Loot Crate भी फ्री में उपलब्ध
Free Fire Max: फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स के लिए इस गेम में मिलने वाले आइटम्स काफी मायने रखते हैं. इस वक्त गेमर्स गोल्ड कॉइंस मुफ्त में पा सकते हैं.
By : देवेश झा | Updated at : 12 Sep 2024 08:12 AM (IST)
FFM Free GOLD Coins
Source : Youtube/TGB
Free Fire Max: फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स हर हमेशा मुफ्त में गोल्ड कॉइंस पाने की तलाश में लगे रहते हैं. फ्री फायर मैक्स में गोल्ड कॉइंस का काफी महत्व होता है. यह फ्री फायर मैक्स की इन-गेम करंसी होती है, जिसे गेमर्स बिना पैसे असली पैसे खर्च किए भी हासिल कर सकते हैं.
आजकल गेमर्स के पास मुफ्त में 1000 तक गोल्ड कॉइंस पाने का मौका है. फ्री फायर मैक्स में आजकल एक खास इवेंट चल रहा है, जिसमें गेमर्स को मुफ्त में गोल्ड कॉइंस और Weapon Loot Crate भी मिल रहे हैं. हालांकि, उसके लिए गेमर्स को कुछ टास्क को पूरा करना होगा. यह इवेंट गरेना द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए OB46 अपडेट के साथ आया है, जिसमें कई नए एलिमेंट्स और मिशन शामिल किए गए हैं.
इस इवेंट की डिटेल्स
इस इवेंट का नाम “Explore Gold Nova in BR” है.
इसमें गेमर्स को अलग-अलग प्रकार के टास्क और मिशन पूरे करने पर रिवॉर्ड्स मिलते हैं.
यह इवेंट 15 सितंबर तक चलेगा, इसलिए गेमर्स के पास इन रिवॉर्ड्स को क्लेम करने के लिए पर्याप्त समय है.
गेमर्स के पास अभी भी इस इवेंट का फायदा उठाने के लिए 2 दिन का समय बचा है.
कैसे पाएं मुफ्त रिवॉर्ड्स?
गेमर्स को कुछ खास टास्क और मिशन पूरे करने होंगे, जिनमें शामिल हैं:
तीन बैटल रॉयल मैच खेलें: इस टास्क को पूरा करने पर आपको 500 गोल्ड कॉइंस मिलेंगे.
Scyth के साथ 1000 डैमेज डील करें: इस टास्क को पूरा करने पर आपको 1000 गोल्ड कॉइंस मिलेंगे.
Factory Area (BR) में 7 दुश्मनों को मारें: इस टास्क को पूरा करने पर आपको Parachute- Gloo Sploosh रिवॉर्ड मिलेगा.
Factory Area (BR) में 3 दुश्मनों को मारें: इस टास्क को पूरा करने पर आपको Deadly Bat Weapon Loot Crate मिलेगा.
Factory Area (BR) में 5 दुश्मनों को मारें: इस टास्क को पूरा करने पर भी आपको Deadly Bat Weapon Loot Crate के आइटम्स मिलेंगे.
कैसे करें रिवॉर्ड्स क्लेम?
अपने फोन में Free Fire Max को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें और ओपन करें.
होम पेज पर बाईं ओर दिख रहे Events सेक्शन पर टैप करें.
Game Updates सेक्शन ओपन करें और Activities सेक्शन में जाएं.
दाईं ओर सारे रिवॉर्ड्स और टास्क नजर आएंगे, जिन्हें पूरा करने के बाद आप Claim बटन पर टैप करके रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Samsung और OnePlus फोन पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट ऑफर, ₹30,000 तक कम हुई कीमत
Published at : 12 Sep 2024 08:12 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
किसने दे डाली राहुल गांधी की हत्या की धमकी! कांग्रेस दर्ज कराएगी FIR, समझें पूरा मामला
भारतीय कंपनियों की हो रही घर वापसी, छोटे निवेशकों ने घुमा दिया समय का चक्र
दिल्ली में अभी नहीं खत्म हुआ बारिश का दौर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, चलेंगी तेज हवाएं
जुलाना का दंगल तैयार! विनेश फोगाट के सामने किसका दावा-कितना मजबूत, समझें पूरा समीकरण
अली मोहम्मद माजसुप्रीम कोर्ट के वकील