Free Fire Max Events: फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स हर रोज किसी न किसी नए इवेंट के इंतजार में रहते हैं ताकि उन्हें स्पेशल रिवॉर्ड्स मिल सके. फ्री फायर मैक्स एक ऐसा गेम है, जिसमें कैरेक्टर, पेट, इमोट, बंडल, गन, गन स्किन, ग्लू वॉल स्किन, राइफल, ग्रेनेड, बम इत्यादि आइटम्स रहते हैं.
इन सभी आइटम्स के अलावा भी फ्री फायर मैक्स में बहुत सारे अन्य शानदार गेमिंग आइटम्स मौजूद रहते हैं, जिन्हें पाना आसान नहीं होता है. दरअसल, गरेना अपने गेम को आकर्षित और एक्सक्लूसिव बनाए रखने के लिए कुछ खास और रेयर गेमिंग आइटम्स को कभी-कभी ही पाने का मौका देता है.
फ्री फायर मैक्स का शानदार इवेंट
ऐसे दुर्लभ गेमिंग आइटम्स फ्री फायर मैक्स के किसी खास इवेंट में ही पेश किए जाते हैं. जाहिर है कि फ्री फायर मैक्स का खास इवेंट भी किसी खास मौके पर ही आयोजित किया जाता होता. ऐसा ही एक इवेंट आजकल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर चल रहा है.
गरेना द्वारा आयोजित किए गए फ्री फायर मैक्स के इस इवेंट का नाम Free Fire Max Lamborghini ring event है. इसी शुरुआत 13 अगस्त 2024 को हुई थी और यह अगले 15 दिनों तक चललने वाला है. इसका मतलब है कि यह इवेंट अभी भी करीब 13 दिनों तक लाइव रहने वाला है. इस इवेंट में गेमर्स स्पिन करके रिवॉर्ड्स पा सकेंगे. एक बार स्पिन करने की कीमत 20 डायमंड्स है और अगर आप 10+1 स्पिन का सेट खरीदेंगे तो आपको 200 डायमंड्स खर्च करने होंगे.
Lamborghini Ring Event में भाग कैसे लें?
इस इवेंट में भाग लेने के लिए आपको अपने फोन में फ्री फायर मैक्स खोलना होगा.
उसके बाद स्क्रीन की बाएं हाथ पर मौजूद बार मेन्यू में लक रोयाल सेक्शन मिलेगा.
अब गेमर्स को Lamborghini Ring Event का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना होगा.
इतना करने के बाद आप स्पिन कर-करके सभी रिवॉर्ड्स को पा सकते हैं.
आप जैसे-जैसे आइटम्स जीतते जाएंगे, वैसे-वैसे स्क्रीन पर शुभकामनाएं (Conratulations) का नोटिफिकेशन आता रहेगा.
Lamborghini Drift
Lamborghini Ride
Veneno Rosso Efesto
Aventador Ultimate Grigio Nimbus
Gloo Wall- The Lamborghini Shield
Veneno Nero Nemesis
Aventador Ultimate Booyah
Bull Token x 1 (Tokens can be used to redeem rewards)
Bull Tokens x 2
Bull Tokens x 3
Bull Tokens x 5
Bull Tokens x 10
Lamborghini Ring Event के एक्सचेंज रिवॉर्ड्स
इस इवेंट में प्लेयर्स यूनिवर्स टोकन्स को एक्चेंज करके भी कुछ खास इन-गेम आइटम्स पा सकते हैं. गेमर्स स्पिन कर-करके टोकन्स जीतते जाएंगे, जिसके जरिए वो नीचे दिए गए आइटम्स को एक्सचेंज कर सकेंगे.
Lamborghini Drift- 200 Bull Tokens
Lamborghini Ride- 175 Bull Tokens
Gloo Wall- The Lamborghini Shield- 150 Bull Tokens
Aventador Ultimate Booyah- 125 Bull Tokens
Veneno Rosso Efesto- 125 Bull Tokens
Veeno Nero Nemesis- 125 Bull Tokens
Aventador Ultimate Grigio Nimbus- 125 Bull Tokens
Gloo Wall- The Lamborghini Shield
Name Change Card- 40 Bull Tokens
Room Card (1 Match)- 15 Bull Tokens
यह भी पढ़ें:
Free Fire Max में चल रहा Super Heroes इवेंट, गेमर्स रोज सिर्फ लॉग-इन करके पा रहे हैं ये रिवॉर्ड्स
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live