हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीFree Fire Max में शुरू हुआ Ocean Outlaws इवेंट, आसानी से मिलेंगे Booyah Pass
Free Fire Booyah Pass Premium Plus: फ्री फायर मैक्स में एक नया इवेंट शुरू हुआ है, जिसके जरिए गेमर्स आसानी से बूयाह पास प्रीमियम प्लस रिवॉर्ड पा सकते हैं.
By : देवेश झा | Updated at : 01 Sep 2024 03:09 PM (IST)
Free Fire Max Booyah Pass Ring Event
Source : Youtube/Garena
Free Fire Max: फ्री फायर या फ्री फायर मैक्स एक ऐसा गेम है, जिसमें हमेशा कोई न कोई नया इवेंट आयोजित होता रहता है. इस गेम को बनाने वाली कंपनी गरेना अपने गेमर्स के लिए हमेशा कोई न कोई नया इवेंट आयोजित करती रहती है.
ऐसा ही एक नया इवेंट गरेना ने एक बार फिर आयोजित किया है. फ्री फायर मैक्स के इस इवेंट का नाम Ocean Outlaws Booyah Pass Ring Event है. आइए हम आपको इस नए इवेंट के बारे में बताते हैं.
फ्री फायर मैक्स का नया इवेंट
फ्री फायर मैक्स का यह नया इवेंट इस गेम में आने वाले लक रॉयल इवेंट का ही एक हिस्सा है. इस इवेंट में गेमर्स के पास बूयाह पास प्रीमियम प्लस (Booyah Pass Premium Plus) पाने का मौका होता है. आमतौर पर इस प्रीमियम पास को खरीदने के लिए गेमर्स को करीब 499 डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं. लेकिन इस मौजूदा इवेंट के जरिए गेमर्स को बेहद कम डायमंड्स खर्च करके ही इस रिवॉर्ड को पाने का मौका मिल जाएगा. आइए हम आपको इस इवेंट के बारे में बताते हैं.
फ्री फायर मैक्स का यह इवेंट यानी Ocean Outlaws Booyah Pass Ring Event की शुरुआत आज यानी 1 सितंबर से हुई है. यह इवेंट अगले 7 दिनों तक चलने वाला है. इसका मतलब है कि गेमर्स अगले पूरे एक हफ्ते तक इस इवेंट का फायदा उठा सकते हैं. आइए हम आपको इस इवेंट में भाग लेने और एक खास रिवॉर्ड को पाने का तरीका बताते हैं.
फ्री फायर मैक्स के बाकी कई अन्य इवेंट्स की तरह इस इवेंट में भी गेमर्स को रिवॉर्ड्स पाने के लिए स्पिन करना होगा. इस इवेंट में एक स्पिन की कीमत 9 डायमंड्स हैं और अगर आप 10+1 स्पिन पैक लेंगे तो आपको 90 डायमंड्स खर्च करने होंगे. लिहाजा, कुल मिलाकर 90 डायमंड्स में गेमर्स को Booyah Pass Premium Plus टोकन्स मिल जाएंगे.
इस इवेंट में कैसे भाग लें?
इस इवेंट में भाग लेने के लिए गेमर्स को सबसे पहले अपने फोन में फ्री फायर मैक्स खोलना होगा.
उसके बाद गेमर्स को स्क्रीन पर Ocean Outlaws Booyah Pass Ring नाम का एक नया बैनर दिखाई देगा, उसे क्लिक करना होगा.
उसके बाद आपको स्पिन करने के लिए डायमंड्स की पेमेंट करनी होगी.
इतना करने के बाद आप इस इवेंट में स्पिन करके नीचे दिए गए रिवॉर्ड्स को पा सकेंगे.
रिवॉर्ड्स की लिस्ट
1. Booyah Pass Premium Plus
2. 1X BP Ring Token
3. 2X BP Ring Tokens
4. 3X BP Ring Tokens
5. 5X BP Ring Tokens
6. 10X BP Ring Tokens
यह भी पढ़ें:
Free Fire Max OB46 Update की डेट आई सामने, जानें किस दिन मिलेगी नए फीचर्स की सौगात
Published at : 01 Sep 2024 03:09 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
टारगेट किलिंग के बाद फिर निशाने पर हिंदू! अब छीनी जा रही नौकरी, 50 टीचर्स को देना पड़ा इस्तीफा
डायरेक्टर के कहने पर बदला नाम, कैंसर की हुईं शिकार... अब कंगना की फिल्म से दमदार वापसी करेंगी ये एक्ट्रेस
जबलपुर-हैदराबाद IndiGo फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी! नागपुर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
6 दिन का टेस्ट मैच खेलेगा न्यूजीलैंड, जानें भारत ने कब खेला? ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान 34 साल से नहीं खेले
कुशाग्र राजेंद्र