Europe Россия Внешние малые острова США Китай Объединённые Арабские Эмираты Корея Индия

Fridge को घर के किस हिस्से में रखना होता है सबसे खतरनाक? जान लेंगे तो करेंगे तौबा

1 वर्ष पहले 18

चुनाव 2023 नतीजें

Fridge Tips : अगर आप फ्रिज को सही डायरेक्शन में रखते हैं तो यकीन मानिए इसे फ्रिज की लाइफ बढ़ जाती है और लंबे समय तक इसमें किसी तरह की बड़ी खराबी नहीं आती है.

Which part of the house is the most dangerous to keep the fridge If we know then we will repent Fridge को घर के किस हिस्से में रखना होता है सबसे खतरनाक? जान लेंगे तो करेंगे तौबा

फ्रिज ( Image Source : ABP Live )

Fridge Tips : रेफ्रिजरेटर घर और किचन के लिए एक जरूरी गैजेट हो गया है, बिना इसके पके हुए खाने और कच्चे फल-सब्जी को सुरक्षित रखना मुश्किल का काम है, लेकिन बहुत ही कम लोगों को रेफ्रिजरेटर को घर में ठीक से रखने की जानकारी होती है. इसी वजह से हम किचन में रेफ्रिजरेटर रखने के टिप्स लेकर आए हैं.


रेफ्रिजरेटर हमेशा अंदर से ठंडा होता है, कई बार लोग इसमें जरूरत से ज्यादा गर्म चीज का रख देते हैं, जिससे इसके खराब होने की संभावना बढ़ जाती है. वहीं किचन का टेम्परेचर भी ज्यादा होता है, जिसके चलते रेफ्रिजरेटर में खराबी आ सकती है.

फ्रिज को किस डायरेक्शन में रखने से बढ़ती है इसकी लाइफ? 

अगर आप फ्रिज को सही डायरेक्शन में रखते हैं तो यकीन मानिए इसे फ्रिज की लाइफ बढ़ जाती है और लंबे समय तक इसमें किसी तरह की बड़ी खराबी नहीं आती है. वैसे तो फ्रिज के लिए कई ऐसे डायरेक्शन है जहां पर रखने से उसकी लाइफ बढ़ती है लेकिन हम आपके लिए कुछ चुनिंदा डायरेक्शन लेकर आए हैं जिनके बारे में आपको जानकारी होनी ही चाहिए.

कौन सा डायरेक्शन है सही? 

 अगर आप फ्रिज को रखने के लिए सही जगह ढूंढ रहे हैं जहां पर रखने पर यह सालों साल बेहतरीन तरीके से काम करता रहे, तो आप इसे बालकनी वाले रूम में रख सकते हैं. दरअसल इस रूम में काफी ज्यादा वेंटिलेशन होता है और आपके फ्रिज से जो हीट निकलती है वह आसानी से बाहर चली जाती है और आपके घर में नहीं रुकती है. अगर आप अपने फ्रिज को लंबे समय तक अच्छी कंडीशन में रखना चाहते हैं तो वेंटिलेशन बेहद ही जरूरी है और इसके लिए बालकनी वाला कमरा एक अच्छी जगह साबित हो सकता है.

विंडो वाले रूम में: अगर आपने अभी तक अपने रेफ्रिजरेटर को ऐसे कमरे में रखा हुआ है जहां पर कोई विंडो नहीं है तो आपको इसे तुरंत ही बदल देना चाहिए. दरअसल विंडो वाला रूम आपके फ्रिज को एक अच्छा वेंटिलेशन प्रदान करता है जिससे फ्री जिससे निकलने वाली गर्मी बड़ी ही आसानी से कमरे के बाहर निकल जाती है. अगर आपने अपने फ्रिज को ऐसे कमरे में रखा हुआ है जहां पर विंडो नहीं है और वेंटिलेशन नहीं है तो यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि यह सेहत को बुरी तरह से नुकसान पहुंचता है साथ ही फ्रिज को भी खराब करता है.

यह भी पढ़ें : 

पावर बैंक जैसी है इस स्मार्टफोन की बैटरी, 1800 घंटे का मिलेगा बैकअप, साथ में 200MP का कैमरा

Published at : 04 Dec 2023 06:59 PM (IST) Tags: Tech news Fridge Tips हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Technology News in Hindi
Read Entire Article