हिंदी न्यूज़लाइफस्टाइलधर्मGanesh Chaturthi 2024: उत्तरकाशी के डोडीताल जिले से क्या है भगवान गणेश का नाता?
Ganesh Chaturthi 2024: डोडीताल के स्थानीय लोग भगवान गणेश को डोडी राजा कहते हैं. उत्तरकाशी के डोडीताल (Dodital) में एक ताल है. मान्यता है कि इस ताल में आज भी गणेश जी मां पार्वती के साथ विराजमान हैं.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 05 Sep 2024 07:00 PM (IST)
गणेश उत्सव 2024
Source : abplive
Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी का पर्व हिंदू धर्म (Hindu Dharm) में भगवान गणेश (Lord Ganesh) के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश का जन्म हुआ था. इस वर्ष 2024 में गणेश चतुर्थी शनिवार 7 सितंबर को है.
भगवान गणेश के जन्म को लेकर कई तरह की पौराणिक और धार्मिक कथाएं प्रचलित हैं. इन्हीं में एक है माता पार्वती के उबटन से भगवान गणेश की उत्पत्ति हुई थी.
उत्तरकाशी के डोडीताल से क्या है भगवान गणेश का संबंध (Connection of Lord Ganesha with Dodital of Uttarkashi)
ऐसी मान्यता है कि उत्तरकाशी के डोडीताल में ही मां पार्वती जब स्नान करने से जा रही थीं तो इससे पहले उन्होंने हल्दी के उबटन से भगवान गणेश की उत्पत्ति की थी. उन्होंने गणेश को द्वार की रक्षा करने के लिए कहा था. इसलिए डोडीताल को भगवान गणेश की जन्मस्थली भी माना जाता है.
डोडीताल में आज भी स्थित हैं भगवान गणेश (Lord Ganesha Dodital Temple)
उत्तरकाशी के डोडीताल में आज भी भगवान गणेश मां पार्वती (Maa Parvati) के साथ विराजमान हैं. यहां मां अन्नपूर्णा का प्राचीन मंदिर है, जहां माता पार्वती के रूप में मां अन्नपूर्णा की पूजा भगवान गणेश के साथ होती है, जबकि इसके बाहर शिव मंदिर (Shiv Mandir) हैं. यह भगवान गणेश के प्रसिद्ध मंदिरों में एक है और साथ ही एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां गणेश जी की पूजा मां अन्नपूर्णा के साथ होती है.
साथ ही डोडीताल में एक ताल भी है, जो रहस्यमय है. क्योंकि इस ताल की गहराई कितनी है इसका अनुमान आज तक नहीं लगाया जा सका. समय-समय पर कई वैज्ञानियों और वन विभाग के अधिकारियों ने इसे मापने की कोशिश की, लेकिन असफल रहें.
ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2024: कलयुग में जब होंगे ऐसे काम तो प्रकट होंगे भगवान गणेश, जानें कैसा होगा आठवां और अंतिम अवतार
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Published at : 05 Sep 2024 07:00 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
सिक्किम में 700 फीट गहरी खाई में गिरा सेना का ट्रक, 4 जवानों की मौत
'हिमाचल में हर धर्म समान, हिंदू-मुसलमान....' असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर सीएम सुक्खू का पलटवार
जियो सिनेमा ने ओटीटी इंडस्ट्री को हिलाया, जानें कैसे
द्रविड़ की राजस्थान से होगी मोटी कमाई, जानें IPL टीमों के हेड कोच को कितनी मिलती है सैलरी?
डॉ. अमित सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर