हिंदी न्यूज़लाइफस्टाइलधर्मGanesh Visarjan 2024 Muhurat: गणेश विसर्जन के लिए कल 4 शुभ मुहूर्त, जानें घर में कैसे करें बप्पा का विसर्जन
Ganesh Visarjan 2024 Muhurat: अनंत चतुर्दशी (Anant chaturdashi) 17 सितंबर को गणेश विसर्जन है इस दिन शुभ मुहूर्त में ही बप्पा को विदाई दें, मान्यता है इससे पूजा का संपूर्ण फल प्राप्त होता है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 16 Sep 2024 02:22 PM (IST)
Ganesh Visarjan 2024 Muhurat: 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी (Ganesh chaturthi) से शुरू हुआ गणेश उत्सव अब समापन की ओर है. 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी (Anant chaturdashi) पर बप्पा की विदाई होगी, गणेश विसर्जन किया जाएगा. इस दिन गणपति जी (Ganesh ji) अपने लोक लौट जाते हैं.
गणेश जी को विघ्नहर्ता कहा जाता है. इनकी कृपा से जीवन में सुख समृद्धि और करियर में अच्छी तरक्की मिलती है. अगर आपने भी घर में गणपति जी की स्थापना की है तो अनंत चतुर्थी पर विधि अनुसार और शुभ मुहूर्त में बप्पा को विदा करें. जानें अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन का मुहूर्त.
अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन के 4 शुभ मुहूर्त (Ganesh Visarjan 2024 Auspicious Time)
- प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) - सुबह 09:11 - दोपहर 01:47
- अपराह्न मुहूर्त (शुभ) - दोपहर 03:19 - शाम 04:51
- सायाह्न मुहूर्त (लाभ) - रात 07:51 - रात 09:19
- रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) - रात 10:47 - सुबह 03:12, सितम्बर 18
घर में गणेश विसर्जन कैसे करें
जिस तरह हम घर से अपने परिवार के सदस्य को यात्रा पर जाने से पहले खुशी-खुशी विदा करते हैं वैसे ही गणपति जी की विदाई में भी बिल्कुल ऐसा ही व्यवहार करें. आदरपूर्वक, विनम्र भाव से पूजा के दौरान जाने-अनजाने में हुई गलती की माफी मांगे और फिर उनसे सुख-समृद्धि की कामना करें. बप्पा की विदाई नदी, झील, तालाब में विसर्जित करने की जगह घर पर ही विसर्जन कर सकते हैं.
- गणेश विसर्जन वाले दिन बप्पा की विधिवत पूजा करें, कुमकुम हल्दी, मेहंदी, मोदक, पुष्प आदि चढ़ाएं. आरती करें.
- गणपति के साइज को ध्यान में रखते हुए एक बाल्टी या टब लें. इसे अच्छे से साफ कर लें.
- बाल्टी में इतना पानी डालें कि गणपति विसर्जित हो जाएं.
- बप्पा की मूर्ति पूरी तरह से पानी में घुल जाने के बाद इस पानी को गमले में डाल दें. बप्पा की मूर्ति की मिट्टी में पौधे का बीज लगा सकते हैं.
- जब गणपति को विसर्जन के लिए ले जाएं, तब उन सारी चीजों को पोटली में बांध दें और गणेश जी के साथ ही विसर्जित कर दें.
- ध्यान गणेश जी की मूर्ति हो या प्रतिमा, इन्हें पानी में धीरे-धीरे विसर्जित करें. एकदम से छोड़ें या पटकें नहीं.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Published at : 16 Sep 2024 02:22 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
पाकिस्तान में मिल रहा 3 लाख का एक गधा, ऐसी बढ़ी डिमांड की आसमान छूने लगे दाम, जानिए क्यों हुआ ऐसा
हरियाणा चुनाव: सिरसा से BJP उम्मीदवार ने वापस लिया नामांकन, गोपाल कांडा ने दिखा दी ताकत?
किस टूर्नामेंट में विराट कोहली की कप्तानी में खेले थे तेजस्वी यादव?
कैंसर से जंग के बीच सुर्ख लाल जोड़े में दुल्हन बनीं हिना खान, तस्वीरें वायरल
शशि शेखर