Europe Россия Внешние малые острова США Китай Объединённые Арабские Эмираты Корея Индия

Global Warming: ग्लोबल वार्मिंग पर डरावनी रिपोर्ट- हीट वेब से करीब 5 गुनी हो जाएगी मौतों की संख्या

1 वर्ष पहले 23

Global Warming Research: दुनिया भर में अगर ग्लोबल तापमान में सदी के अंत तक दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी को नहीं रोका जा सका तो मौतों का आंकड़ा पांच गुना बढ़ सकता है.

By: एबीपी लाइव | Updated at : 15 Nov 2023 09:35 AM (IST)

 ग्लोबल वार्मिंग पर डरावनी रिपोर्ट- हीट वेब से करीब 5 गुनी हो जाएगी मौतों की संख्या

ग्लोबल वार्मिंग (फाइल फोटो) ( Image Source : PTI )

Global Warming New Study: दुनिया भर में लगातार होते कार्बन उत्सर्जन की वजह से बढ़ रही ग्लोबल वार्मिंग आने वाले दशक में मानव सभ्यता के लिए सबसे बड़ा खतरा बनकर उभरने वाली है. धीरे-धीरे भट्टी में तब्दील हो रहे धरती के वातावरण में अगर सदी के अंत तक दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होती है तो सदी के मध्य तक गर्मी से होने वाली वार्षिक मौतों में 370 फीसदी की वृद्धि हो सकती है. यह मौजूदा संख्या से 5 गुना होगा, जो डराने वाला है.

विज्ञान पत्रिका द लांसेट ने मंगलवार (14 नवंबर) को एक स्टडी रिपोर्ट जारी की है, जिसमें यह दावा किया गया है. इसके मुताबिक, पूरी दुनिया में इस बात के लिए प्रयास किया जाना चाहिए कि सदी के अंत तक समग्र तापमान में किसी भी हाल में महज डेढ़ डिग्री सेल्सियस से अधिक की बढ़ोतरी नहीं होनी चाहिए. यह लांसेट पत्रिका की आठवीं वार्षिक रिपोर्ट है जो स्वास्थ्य और जलवायु परिवर्तन पर जारी की गई है.

लू के कारण दुनिया भर में बढ़ रही मौतों की संख्या
लैंसेट काउंटडाउन के कार्यकारी निदेशक मरीना रोमानेलो ने यूनिवर्सिटी कॉलेज, लंदन में एक बयान में कहा, “हमारे स्वास्थ्य स्टॉकटेक से पता चलता है कि जलवायु परिवर्तन के बढ़ते खतरे की वजह से आज दुनिया भर में अरबों लोग जीवन और आजीविका की कीमत चुका रहे हैं. 2 डिग्री सेल्सियस अधिक गर्मी दुनिया के एक खतरनाक भविष्य को दर्शाते हैं. यह दुनिया भर में ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के लिए प्रयासों के अपर्याप्त होने को भी दर्शाते हैं."

हर सेकंड 1337 टन कार्बन उत्सर्जन
उन्होंने कहा, "अभी भी पूरी दुनिया में प्रति सेकंड 1,337 टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जित हो रहा है. हम इतनी तेजी से उत्सर्जन में कमी नहीं कर पा रहे हैं कि जलवायु संबंधी खतरों को उस स्तर के भीतर रख सकें जिससे हमारी सेहत बेहतर बनी रहे."

अभी भी उम्मीद की गुंजाइश
रोमनेलो ने बयान में कहा, "अभी भी उम्मीद की गुंजाइश है. अगर पूरी दुनिया कार्बन उत्सर्जन को रोकने के लिए टाइप प्रावधानों का पालन करती है तो वैश्विक तापमान को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित करने की पेरिस समझौते की महत्वाकांक्षाएं अभी भी प्राप्त की जा सकती हैं. इससे हमारा भविष्य बेहतर होगा.

WHO के साथ मिलकर 52 संस्थाओं ने किया है रिसर्च
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के शोधकर्ताओं के नेतृत्व में यह विश्लेषण विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और विश्व मौसम विज्ञान संगठन (डब्ल्यूएमओ) सहित दुनिया भर के 52 अनुसंधान संस्थानों ने किया है. यह संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के 114 प्रमुख विशेषज्ञों के काम का प्रतिनिधित्व करता है, जो स्वास्थ्य और जलवायु परिवर्तन के बीच संबंधों के आंकलन का नवीनतम अपडेट प्रदान करने वाला है."

28वें संयुक्त राष्ट्र कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज (सीओपी) से पहले प्रकाशित, विश्लेषण में 47 बिंदुओं में सिलसिलेवार तरीके से आंकड़े प्रस्तुत किए गए हैं. इनमें नए और बेहतर मेट्रिक्स शामिल हैं जो घरेलू वायु प्रदूषण, जीवाश्म ईंधन के वित्तपोषण और जलवायु शमन के स्वास्थ्य सह-लाभों पर अंतरराष्ट्रीय संगठनों के एक दूसरे से जुड़ाव की निगरानी करते हैं.

ये भी पढ़ें : Heat Wave: भट्टी में बदल जाएंगे भारत के शहर! ग्लोबल वॉर्मिंग को लेकर स्टडी ने किया चौंकाने वाला दावा

Published at : 15 Nov 2023 09:35 AM (IST) Tags: Global Warming earth Lancet हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
Read Entire Article