होमटेक्नोलॉजीGoogle Gemini AI: इन यूजर्स को फ्री मिलेगी गूगल के जेमिनी एआई की ये सुविधा, कई काम हो जाएंगे आसान
Tech News: यह पूरी तरह से वर्कस्पेस ऐप्स के जैसा ही है. अब इस नए फीचर की मदद से यूजर्स को जीमेल पर ईमेल्स का जवाब देने के लिए कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: Himanshu Tiwari | Updated at : 07 Aug 2024 09:01 PM (IST)
(गूगल जेमिनी एआई का नया फीचर)
Source : Google
Google Gemini AI: टेक की दिग्गज कंपनी गूगल (Google) जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स (Android Users) के लिए एक नई सुविधा ला सकती है. गूगल की एआई बेस्ड जेमिनी एआई (Gemini AI) को जीमेल (Gmail) अकाउंट के लिए जल्द ही लाया जा सकता है. यह फीचर जीमेल और एंड्रायड यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा. वहीं इस फीचर को कंपनी यूजर्स को मुफ्ट में दे सकती है. आइए जानते हैं विस्तार से.
इस अकाउंट में मिलेगी सुविधा
आपको बता दें कि अब यूजर्स जेमिनी एआई साइडफोन फीचर को फ्री में एक्सेस कर सकेंगे. जानकारी के अनुसार जिन भी यूजर्स के पास वर्कस्पेस का प्रीमियम एक्सेस नहीं है उन सभी जीमेल अकाउंट्स जो एंड्रॉयड से चल रहे हैं के अंदर जेमिनी बटन नजर आने लगा है.
वहीं यह पूरी तरह से वर्कस्पेस ऐप्स के जैसा ही है. अब इस नए फीचर की मदद से यूजर्स को जीमेल पर ईमेल्स का जवाब देने के लिए कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे. गूगल एआई की मदद से ईमेल्स की स्कैन करके उनके कई जवाब आपको पेश करेगा.
जेमिनी एआई यह करेगा काम
जानकारी के मुताबिक गूगल ने अपनी ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि जेमिनी जीमेल में कई तरह के कार्यों को करने में सक्षम होगा. इस फीचर के आने से अब ईमेल थ्रेड को समराइज्ड करना आसान हो जाएगा. साथ ही जेमिनी एआई ईमेल थ्रेड के जवाब के लिए भी कई ऑप्शन मिलेंगे. साथ ही इस नए फीचर की मदद से ईमेल ड्राफ्ट करने में भी आसानी होगी.
काम हो जाएगा आसान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल के एआई पावर्ड जेमिनी के नए फीचर से लोगों को काफी आसानी हो जाएगी. इससे अब जीमेल एप में चैट के लिए कई अलग-अलग प्रॉप्ट का विकल्प मिल जाएगा. इसके अलावा इस नए फीचर की सहायता से यूजर कई सारे सवाल भी पूछ सकेंगे. वहीं लंबे ईमेल के झंझट से भी इस फीचर के आने से निजात मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें:
अरे गजब! BSNL का ये प्लान हुआ 100 रुपये सस्ता, मिलेगी 60mbps की स्पीड
Published at : 07 Aug 2024 09:01 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
'विनेश फोगाट को मिले भारत रत्न या राज्यसभा की सीट', TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने कर दी बड़ी मांग
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
'सदन में खेल मंत्री मुस्करा रहे थे...', विनेश फोगाट के मामले पर अखिलेश के सांसदों ने सरकार को घेरा
श्रीलंका ने तीसरे वनडे में भारत को बुरी तरह हराया, सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा
घर में जब कोई ना हो तभी देखें बॉलीवुड की ये 6 फिल्में, भर-भरकर हैं शर्मिंदगी वाले सीन
डॉ. श्रीश कुमार पाठकविश्व राजनीति के जानकार