Europe Россия Внешние малые острова США Китай Объединённые Арабские Эмираты Корея Индия

Google Photos ऐप में कंपनी ने दिए 2 नए फीचर, आपको क्या फायदा होगा?

1 वर्ष पहले 29

Google Photos: गूगल फोटोज में कंपनी ने 2 नए फीचर दिये हैं जिससे आपका काफी काम आसान होने वाला है.कंपनी ने AI का सपोर्ट इस ऐप में दिया है.

Google Photos gets new AI powered features to Organise your gallery check details Google Photos ऐप में कंपनी ने दिए 2 नए फीचर, आपको क्या फायदा होगा?

गूगल फोटोज ( Image Source : Google )

गूगल फोटोज ऐप का इस्तेमाल आप सभी जरूर करते होंगे. इस ऐप में कंपनी ने 2 नए फीचर जोड़े हैं. दरअसल, टेक जॉइंट गूगल ने दो नए एआई-संचालित फीचर पेश किए हैं जो अव्यवस्था को कम करने और स्क्रीनशॉट और दस्तावेजों को एल्बम में कैटेगराइज करने में मदद करते हैं. कंपनी ने फोटो स्टैक्स नाम से एक फीचर जारी किया है जो किसी भी एक जैसी दिखने वाली फोटोज को एक स्टैक में रखने में मदद करता है. इससे आपको एक जैसी और एक समय पर ली गई सभी फोटो एक जगह मिल जाती हैं और आपको परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता.

AI पॉवर्ड फोटो स्टैक आपकी उन फोटो को भी एक जगह व्यवस्थित करता है जो उसे लगता है कि बढ़िया आई हैं. हालांकि आप इस फीचर को टर्न ऑफ और मॉडिफाई भी कर सकते हैं.

AI आपके डॉक्यूमेंट और स्क्रीनशॉट को करेगा कैटेगराइज    

दूसरा अपडेट जो कंपनी ने ऐप में यूजर्स को दिया है वो ये है कि अब आपके स्क्रीनशॉट और डॉक्यूमेंट को AI कैटेगरी के हिसाब से रखेगा. जैसे बिल्स आदि एक जगह होंगे, आपके आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि एक फोल्डर में होंगे. इसी तरह नोट्स का एक अलग फोल्डर AI अपने आप बना लेगा.

कैलेंडर में ऐड होंगे रिमाइंडर   

गूगल फोटोज आपकी गैलरी में मौजूद इम्पोर्टेन्ट जानकारी को कैलेंडर में भी ऐड करेगा. जैसे अगर कोई फ्लाइट टिकट का स्क्रीनशॉट आपने लिया हुआ है तो आप इसकी जानकारी को कैलेंडर में ऐड कर रिमाइंडर सेट कर पाएंगे जिससे आपकी फ्लाइट मिस न हो और आपको समय पर अपडेट मिल जाए. इसी तरह आप बिल रिमांइडर समेत दूसरी चीजें भी सेट कर सकते हैं.

कंपनी ने AI को ऐप में लाकर लोगों का काफी काम आसान किया है और यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने पर जोर दिया है.

यह भी पढ़ें:

iPhone 14 यूजर्स के लिए अच्छी खबर, एप्पल फ्री में 2 और साल के लिए देगी ये सर्विस

Published at : 17 Nov 2023 08:09 AM (IST) Tags: Tech news Artificial Intelligence हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Technology News in Hindi
Read Entire Article