हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीGoogle का बड़ा कारनाम, अब Youtube वीडियो बनाने वालों की मदद करेगा AI, इन्हें मिलेगा फायदा
Google AI: इसे एक एआई फीचर कहा जा सकता है जो ChatGPT को कड़ी टक्कर देगा. ये नया AI Assistant फीचर यूट्यूब वीडियो बनाने वालों की मदद करेगा और उनको कई सेफ्टी भी प्रदान करेगा.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: Himanshu Tiwari | Updated at : 24 Aug 2024 03:22 PM (IST)
(गूगल का एआई फीचर यूट्यूबर्स को करेगा मदद)
Source : Pixabay
Google AI: गूगल (Google) अपने यूजर्स के लिए आय दिन कुछ नए फीचर्स को जोड़ता रहता है. वहीं अपने यूजर्स का काम आसान करने के लिए गूगल काफी तेजी से AI फीचर पर भी काम कर रहा है. ऐसे में यूट्यूब पर एक नया फीचर आया है जिसकी मदद से यूट्यूब वीडियो (Youtube Creators) बनाने वालों को काफी मदद मिलने वाली है. इसे एक एआई फीचर कहा जा सकता है जो ChatGPT को कड़ी टक्कर देगा. ये नया AI Assistant फीचर यूट्यूब वीडियो बनाने वालों की मदद करेगा और उनको कई सेफ्टी भी प्रदान करेगा.
क्या है ये नया फीचर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि काफी समय से यूट्यूब अकाउंट के हैक होने की खबरें सामने आ रही थीं. कई यूट्यूबर्स का कहना था कि उनका अकाउंट हैक हो सकता है. ऐसे में इस समस्या से निजात पाने के लिए एक नया फीचर खोज लिया गया है. अब AI असिस्टेंट की मदद से अपने यूट्यूब अकाउंट को सेफ किया जा सकता है. कई बार देखा गया है कि एक नाम के ही दो चैनल बन जाते हैं तो ओरिजनल अकाउंट के लिए कई बार खतरा बन जाते हैं. ऐसे में गूगल इस परेशानी के लिए काफी समय से काम कर रहा था.
लेकिन अब ऐसे में यूट्यूब की एक टीम रिकवरी के लिए वर्क रही है. यूट्यूब टीम ट्रबल शूटिंग AI टूल के यूज से यूट्यूबर्स के अकाउंट को रिकवर करने में मदद मिलेगी. इससे हैकिंग को काफी हद तक रोका जा सकता है. वहीं इस नए फीचर को इस प्रकार से तैयार किया गया है कि यह यूजर फ्रेंडली रहे और इसे यूज करना भी काफी आसान हो. वहीं इस फीचर की मदद से अकाउंट को रिकवर करने में भी आसानी हो.
किसे मिलेगा फायदा
आपको बताते चलें कि यह नया फीचर अभी सभी लोगों के लिए उपलब्ध नहीं किया गया है. यह सिर्फ कुछ चुनिंदा यूट्यूबर्स के लिए लाया गया है. वहीं इसे अभी केवल अंग्रेजी भाषा में ही लॉन्च किया गया है. हालांकि जल्द ही इस फीचर के कई अलग-अलग भाषाओं में भी लॉन्च किए जाने की खबर है. गूगल की ओर से एआई पर काफी तेजी से काम किया जा रहा है. ऐसे में अगर फीचर देश में लाया जाता है तो इससे कई सारे यूट्यूबर्स को मदद मिल सकती है. वहीं इससे हैकिंग और साइबर फ्रॉड पर भी लगाम लगाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
Free Fire Max का स्पेशल इवेंट, एक भी डायमंड खर्च किए बिना मिलेंगे 3 शानदार गेमिंग आइटम्स
Published at : 24 Aug 2024 03:22 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
असम गैंगरेपः जिस दरिंदे की भागने के बाद गई जान, उसके परिवार का बॉयकाट! लोग बोले- दफनाने तो नहीं दे...
'दोषियों के साथ खड़ी है महाराष्ट्र सरकार', बदलापुर केस के खिलाफ सड़कों पर उतरा MVA, उद्धव ठाकरे ने क्या कहा?
सर्जरी के बाद रवि तेजा ने शेयर किया हेल्थ अपडेट, लिखा- 'सेट पर जल्द लौटने के लिए एक्साइटेड हूं'
कैसे शिखर धवन का नाम पड़ा 'गब्बर'? वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
शशि शेखर