(Source: ECI | ABP NEWS)
हिंदी न्यूज़लाइफस्टाइलधर्मHappy Durga Puja 2024 Wishes: शुभ दुर्गा पूजा, इन संदेशों के जरिए करीबियों को दें इस पर्व की शुभकामनाएं
Happy Durga Puja 2024 Wishes: दुर्गा पूजा का पर्व बंगाली समुदाय के लिए खास होता है. 5 दिन के पर्व में मां दुर्गा के महिषासुर मर्दिनी स्वरूप की पूजा होती है. इस अवसर पर अपनों को ये शुभकामनाएं भेजें.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 09 Oct 2024 06:10 AM (IST)
दुर्गा पूजा 2024 शुभकामनाएं
Source : abplive
Happy Durga Puja 2024 Wishes: दुर्गा पूजा पश्चिम बंगाल (Bengal durga puja), असम, त्रिपुरा, ओडिशा, झारखंड और बिहार जैसे राज्यों में धूमधाम से मनाई जाती है. बंगाली मान्यताओं के अनुसार दुर्गा पूजा में मां भवानी अपने पुत्र गणेश और कार्तिकेय के साथ मायके आती हैं. शारदीय नवरात्रि के छठे दिन यानी अश्विन शुक्ल षष्ठी तिथि की महा षष्ठी (Maha Shashti) से होती है और इसका समापन अश्विन शुक्ल दशमी यानी विजयादशमी के त्योहार के साथ होता है.
9 अक्टूबर 2024 से पांच दिवसीय दुर्गा पूजा (Durga Puja) उत्सव शुरू होगा. बंगाली समुदाय में दुर्गा पूजा यानी दुर्गा पूजो (Durga Pujo) का उत्याह खास होता है. दुर्गा पूजा की शुरुआत पर अपनों को ये मैसेद, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, भेजकर दुर्गा पूजो की शुभकामनाएं दें.
नमो देवी महाविद्ये नमामि चरणौ तव ।
सदा ज्ञानप्रकाशं में देहि सर्वार्थदे शिवे।।
दुर्गा पूजा 2024 की शुभकामनाएं
जननी हैं मां दुर्गा,
वो ही हैं महाकाली,
दर पर उसके ना रहता,
किसी का दामन खाली.
दुर्गा पूजा की बधाई
नव दीप जले
नव फूल खिलें
नित नई बहार मिलें
दुर्गा पूजा के इस पावन अवसर पर
आपको माता रानी का आशीर्वाद मिलें
शुभो दुर्गा पूजा
मां दुर्गा के कमल चरणों से महके आपका घर और द्वार
खुशियों और उम्मीदों से भर जाए आपका हर दिन और संसार
दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
मां के दर पर सभी शीश झुकाते
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया
झोली भरके सभी है जाते
दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं
देवी के कदम आपके घर में आए
आप खुशहाली से नहाए
परेशानियां आपसे आंखें चुराए
दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं
आप और आपके परिवार के अच्छे स्वास्थ्य, धन और खुशी की है कामना
मां दुर्गा के इस पावन त्योहार की आपको हमारी तरफ से शुभकामना
Vastu Tips: वास्तु दोष के कारण हो सकती हैं बीमारियां, इस तरह करें बचाव
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Published at : 09 Oct 2024 06:10 AM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
हरियाणा में डूबी कांग्रेस की नैया, अब भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा का क्या होगा?
'देवरा' ने 250 करोड़ क्लब में ली एंट्री, विक्की कौशल की इस फिल्म को पछाड़ा
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
यूपी में अब मेहंदी रचाने वालों को भी बतानी होगी पहचान? CM योगी से हुई मांग
टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान हरमनप्रीत की फिटनेस पर आया अहम अपडेट
प्रदीप डबासवरिष्ठ पत्रकार