हिंदी न्यूज़लाइफस्टाइलधर्मHartalika Teej 2024 Paran Time: हरतालिका तीज का व्रत पारण कब-कैसे करें, यहां जानें सही समय, विधि, नियम
Hartalika Teej 2024 Paran Time: गौरी-शंकर से आशीर्वाद पाने के लिए आज हरतालिका तीज व्रत किया जा रहा है. स्त्रियां हरतालिका तीज व्रत का पारण कब करें, क्या है इसकी पूरी विधि, मुहूर्त, नियम यहां जानें.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 06 Sep 2024 04:05 PM (IST)
हरतालिका तीज व्रत पारण 2024
Hartalika Teej 2024 Paran Time: आज 6 सितंबर 2024 को अखंड सौभाग्य के लिए स्त्रियों ने हरतालिका तीज का व्रत किया है. ये व्रत विवाहित स्त्रियां पति की दीर्धायु और कुंवारी लड़किया अच्छे जीवनसाथी को पाने की कामना से रखती हैं. हरतालिका तीज व्रत 24 घंटे के लिए निर्जला किया जाता है.
कहते हैं ये व्रत जितना कठिन है उतना ही अधिक इसका शुभ फल प्राप्त होता है. इस व्रत का एक बार संकल्प लेने के बाद इसे आजीवन रखना पड़ता है. आइए जानते हैं कि हरतालिका तीज का व्रत कब रखा जाएगा.
हरतालिका तीज 2024 व्रत पारण कब ? (Hartalika Teej 2024 Paran muhurat)
धार्मिक मान्यता है कि हरतालिका तीज व्रत रात्रि जागरण कर किया जाता है. इस व्रत रात्रि के चारों प्रहर की पूजा होती है. अगले दिन सुबह 5-6 बजे के बीच आखिरी पूजा के बाद ही स्त्रियां हरतालिका तीज का व्रत पारण करती हैं. ऐसे में इस बार हरतालिका तीज का व्रत पारण 7 सितंबर 2024 को किया जाएगा.
- हरतालिक तीज व्रत पारण समय - 7 सितंबर 2024 को सुबह 06.01 मिनट के बाद
हरतालिका तीज व्रत पारण की विधि (Hartalika Teej Vrat ParanVidhi)
जिन स्त्रियों ने हरतालिका तीज व्रत किया है वह अगले दिन आखिरी पूजा से पहले स्नान करें. शिव जी को बेलपत्र और माता पार्वती को समस्त पूजा की सामग्री चढ़ाएं. आरती करें और फिर सुहागिनें माता पार्वती को चढ़ाया सिंदूर अपने माथे पर लगाएं. मां पार्वती से आशीर्वाद लें. सास या नंद (जो सुहागिन हों) उन्हें सुहाग पिटारा दान करें. सुहाग पिटारा में सुहाग की सभी सामग्री (चूड़ी, बिंदी, मेहंदी, सिंदूर, साड़ी, बिछिया, कुमकुम, दक्षिणा आदि) होनी चाहिए. इसके बाद पार्थिव शिवलिंग का विसर्जन करें और फिर पूजा में चढ़ाया भोग ग्रहण करें.
हरतालिका तीज व्रत पारण नियम (Hartalika Teej vrat paran niyam)
- हरतालिका तीज का व्रत अगले दिन सूर्योदय के बाद ही खोलें. ध्यान रहें शिव-पार्वती की विधिवत पूजा और दान के बाद ही व्रत पारण किया जाता है.
- हरतालिका तीज व्रत खोलते समय सबसे पहले पूजा में चढ़ाया प्रसाद ही ग्रहण करें. इसके बाद पानी पिएं.
- व्रत खोलते समय लहसुन-प्याज से युक्त भोजन नहीं करना चाहिए. सात्विक भोजन करें.
Hartalika Teej 2024: आज हरतालिका तीज पर बन रहा ये दुर्लभ संयोग, महिलाएं ऐसे उठाएं लाभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Published at : 06 Sep 2024 04:05 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
'बृजभूषण का समर्थन कर रही पूरी बीजेपी', कांग्रेस में शामिल होते ही विनेश फोगाट ने साधा सियासी निशाना
मायका या ससुराल...कांग्रेस के टिकट पर कहां से चुनाव लड़ेंगी विनेश फोगाट? खुद दिया ये जवाब
वरुण धवन नहीं, 'स्त्री 2' के इस एक्टर के पास हैं सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्में
नीरज का डायमंड लीग में दिखेगा जलवा, जानें क्यों क्वालीफाई नहीं कर पाए नदीम?
शशि शेखर