पिछले कुछ सालों में दुनिया में नॉन-वेज खाने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. हालांकि, इसके कई साइड इफेक्ट्स भी होते हैं.अगर कोई नॉन-वेज सिर्फ 1 महीने के लिए ही छोड़ दे तो कई बदलाव हो सकते हैं.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 25 Aug 2024 07:39 PM (IST)
Health And Non-Veg : खाने को लेकर सबकी अपनी चॉइस होती है. कुछ लोग वेजीटेरियन होते हैं तो कुछ नॉन वेजीटेरियन खाना पसंद करते हैं. ज्यादातर लोगों को नॉन-वेज इतना पसंद होता है कि कोई भी ओकेज़न या पार्टी उसके बिना अधूरी सी लगती है. ऐसे में अगर कोई कहे कि नॉनवेज खाना छोड़ दो तो यह उनके लिए बेहद मुश्किल होगा. हालांकि अगर नॉनवेज छोड़ने के फायदे आप जान लेंगे तो शायद इस पर विचार जरूर करेंगे. दरअसल सिर्फ 1 महीने के लिए अगर आप नॉनवेज खाना छोड़ कर देखेंगे तो आपको कई तरह के हेल्थ बेनिफिट्स नजर आएंगे. यकीन मानिए महक महीने में शरीर के अंदर कई अच्छे बदलाव आप नोटिस कर पाएंगे और उन्हें देखने के बाद दोबारा नॉन-वेज को हाथ लगाना भूल जाएंगे.
नॉन-वेज बंद करने से दिल की सेहत दुरुस्त होती है, हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और कुछ तरह के कैंसर का खतरा भी कम होता है. आइए जानते हैं 1 महीने अगर नॉन-वेड फूड्स छोड़ दिया जाए तो शरीर में क्या-क्या बदलाव आएंगे...
तेजी से कम होगा वजन
प्लांट बेस्ड फूड्स खाने से वजन कम होता है. नॉन वेज की तुलना में इनमें कम कैलोरी और हाई फाइबर पाया जाता है. इससे बार-बार भूख नहीं लगती और वजन पर कंट्रोल रहता है.
कब्ज की छुट्टी
हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर आप सिर्फ एक महीने ही नॉनवेज छोड़कर प्लांट-बेस्ड फूड्स का सेवन शुरू कर दें तो सेहत को कई फायदे होंगे. चूंकि वेजीटेरियन फूड्स में जबरदस्त फाइबर पाए जाते हैं. ये पाचन को बेहतर बनाकर कब्ज जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने का काम करते हैं. इससे बाउल मूवमेंट भी बना रहता है और डाइजेस्टिव सिस्टम दुरुस्त रहता है.
कोलेस्ट्रॉल होगा कंट्रोल
एनिमल बेस्ड फूड्स में सैचुरेटेड और ट्रांस फैट ज्यादा पाया जाता है. जो हाई कोलेस्ट्रॉल का कारण बन जाते हैं. अगर सिर्फ एक महीने के लिए ही इन्हें छोड़ दिया जाए तो कोलेस्ट्रॉल लेवल काफी हद तक कंट्रोल में आ जाता है. प्लांट-बेस्ड फूड्स ब्लड कोलेस्ट्रॉल लेवल को सुधारता है.
इंफ्लेशन की समस्या से छुटकारा
मांस-मछली, प्रोसेस्ड मीट खाने से शरीर में सूजन बढ़ सकती है. ऐसे में इनसे दूरी बनाकर इस समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है. ये कई तरह के क्रोनिक बीमारियों से भी संबंधित होता है.
एनर्जी बढ़ेगी जबरदस्त
प्लांट-बेस्ड फूड्स से शरीर को कई तरह के पोषक तत्व मिलते हैं. शरीर में विटामिन, मिनरल्स, कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट्स पाए जाते हैं. ये शरीर में एनर्जी लेवल बढ़ाकर आलस और सुस्ती को दूर करते हैं. मांसाहारी फूड्स में ऐसा नहीं होता है. इन्हें खाने के बाद आलस, सुस्ती आती है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Published at : 25 Aug 2024 07:35 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
'भगवद् गीता के हिसाब से सब सही...', नागार्जुन के कन्वेंशन हॉल पर बुलडोजर कार्रवाई पर क्या बोले CM रेवंत
उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारी तेज, शिवराज सिंह चौहान के गढ़ में जीतू पटवारी ने किया शक्ति प्रदर्शन
इंदर कुमार ने की थी तीन-तीन शादी, हेलीकॉप्टर से गिरे, रेप के आरोप में हुए थे अरेस्ट
चोर ने हनुमान जी के सामने जोड़े हाथ, फिर उड़ा ले गया मूर्ति के गहने
कुशाग्र राजेंद्र