हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीHome TipsHome Tips: घर पर रखी अलमारी खोलते से ही नीचे गिरने लगता है सामान, तो इन टिप्स की मदद से जमाएं अलमारी
Home Tips: अगर आपके घर पर भी अलमारी खोलते से ही कपड़े नीचे गिरने लगते हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आप इन टिप्स को फॉलो कर अलमारी के समान को व्यवस्थित रख सकते हैं.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 03 Sep 2024 09:28 AM (IST)
अगर आपकी अलमारी से भी कपड़े गिरने लगते हैं, तो आप इन सभी टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.
घर में अलमारी से सामान गिरना एक आम समस्या है. लेकिन कई बार यह शर्मिंदगी का कारण बन जाता है. ऐसे में आप अलमारी जमाने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें.
सबसे पहले आप ये देखें की अलमारी सही से जमी हुई है या नहीं. कई बार एक तरफ से ज्यादा वजन हो जाता है. इसलिए कपड़े गिरने लगते हैं.
अगर अलमारी में बहुत ज्यादा सामान रखा हुआ है, तो वह झुक सकती है और इससे अलमारी से सामान गिर सकता है. इसलिए आप अलमारी से वजन कम कर दें.
इसके अलावा आप अलमारी को सही जगह पर रखें, अलमारी में उतना ही सामान रखें, जितनी जगह मौजूद हो और भारी सामान अलमारी के निचले हिस्से में रखें.
आप अपनी अलमारी में अलग-अलग हिस्से बना दें, जिसमें आप अलग अलग कपड़े रख सकते हैं. इसके अलावा आप हैंगर का इस्तेमाल जरूर करें.
आप जब भी अलमारी का दरवाजा लगाएं, तो जोर से दरवाजा बंद ना करें. इससे भी कपड़े गिर सकते हैं. इन सभी टिप्स को अपनाकर आप अपनी अलमारी को सही ढंग से जमी हुई रख सकते हैं.
Published at : 03 Sep 2024 09:28 AM (IST)
दुनिया के सबसे अमीर सुल्तान से मिलने जा रहे PM मोदी, हाजी हसनल बोलक्या की संपत्ति जानकर चौंक जाएंगे
सुखोई में फिट होंगे स्वदेशी 'एयरो-इंजन', फाइटर जेट की दहाड़ से डरेंगे दुश्मन, 26000 करोड़ की डील डन
'फोटो पर जूते क्यों मार रहे हो, सामने आओ', MVA के जूता मारो आंदोलन पर भड़के अजित पवार
ओटीटी पर फ्री में कब देख सकेंगे विक्की कौशल की 'बैड न्यूज'? आ गया बड़ा अपडेट
अवनीश पी. एन. शर्मा, ICCRसलाहकार सदस्य