Europe Россия Внешние малые острова США Китай Объединённые Арабские Эмираты Корея Индия

IMD update: दक्षिण भारत में लगातार बारिश से बिगड़े हालात, पुडुचेरी में स्कूल बंद

1 वर्ष पहले 21

IMD Alert: तमिलनाडु और केरल में पिछले दो दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कई जिलों में जल जमाव की स्थिति है. मौसम विभाग ने बिना वजह घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है.

By: एबीपी लाइव | Updated at : 22 Nov 2023 12:56 PM (IST)

 दक्षिण भारत में लगातार बारिश से बिगड़े हालात, पुडुचेरी में स्कूल बंद

पुड्डुचेरी में बारिश के बाद जल जमाव (फाइल फोटो) ( Image Source : PTI )

Heavy Rainfall In Tamil Nadu And Kerala: दक्षिण भारत के समुद्र तटीय राज्यों पुडुचेरी, केरल और तमिलनाडु और कर्नाटक में मंगलवार (21 नवम्बर ) से भारी बारिश हो रही है.  इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज बुधवार (22 नवम्बर ) और कल गुरुवार (23 नवम्बर) तक इन राज्यों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

इसके आधार पर केरल और तमिलनाडु की सरकारों ने सूबे में सतर्कता बरतने की एडवाइजरी जारी की है. सरकार ने अनावश्यक तौर पर घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है, जबकि पुडुचेरी और कराइकला में स्कूलों को बंद करने की घोषणा की गई है.

— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 21, 2023

क्यों हो रही है बारिश ?
मौसम विभाग ने बताया है कि पूर्वी लहर के कारण दक्षिण प्रायद्वीपीय के केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और तटीय आंध्र प्रदेश में  बारिश हो रही है. केरल के पथानामथिट्टा और तिरुवनंतपुरम जिलों में क्रमशः 7 सेमी और 5 सेमी बारिश हुई है. इसकी वजह से इन राज्यों के कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति हो गई है. इससे जनजीवन अस्त व्यस्त है.

क्या होता है ऑरेंज अलर्ट?
मौसम विभाग की ओर से राज्यों के लिए 'ऑरेंज’ अलर्ट जारी होने का मतलब खतरे की स्थिति मानी जाती है. ऐसा मौसम जिसमें बारिश के साथ आंधी तूफान की वजह से जान माल का नुकसान हो सकता है, उसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है.

जब मौसम विभाग की ओर से राज्यों को ऑरेंज अलर्ट की सतर्कता जारी की जाती है तो उसमें भारी बारिश और बारिश जनित समस्याओं की वजह से होने वाले जान माल के नुकसान से बचाव के लिए कारगर कदम उठाने के संकेत होते हैं. इसी वजह से पुड्डुचेरी में स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

 ये भी पढ़ें : Dubai Heavy Rainfall: आंधी-तूफान, भारी बार‍िश से दुबई की सड़कों पर आया सैलाब, हवाई सेवाएं भी प्रभाव‍ित, अलर्ट जारी

Published at : 22 Nov 2023 12:54 PM (IST) Tags: Kerala Tamil Nadu IMD हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi

यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.

Read Entire Article