ICC World Cup 2023 Final: शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले में PM नरेंद्र मोदी की उपस्थिति पर आरोप लगाया है कि हर चीज को राजनीतिक इवेंट बनाया जा रहा है.
By: एबीपी लाइव | Updated at : 19 Nov 2023 11:39 AM (IST)
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत (फाइल फोटो) ( Image Source : PTI )
ICC Cricket World Cup 2023 Final: गुजरात के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले को लेकर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं. एक लाख 30 हजार दर्शकों की क्षमता वाले दुनिया के इस सबसे बड़े स्टेडियम में आज होने वाले रोमांचक मुकाबले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्लेस भी शामिल होंगे. इसके अलावा बीजेपी शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के इसमें शामिल होने के कार्यक्रम हैं.
इस पर भी राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने इस महा मुकाबले को राजनीतिक इवेंट बनाने का आरोप बीजेपी सरकार पर लगाया है. स्टेडियम में पीएम मोदी और भाजपा नेताओं की भरमार पर उन्होंने सवाल खड़ा किया है.
क्या पीएम मोदी बॉलिंग करेंगे और अमित शाह बैटिंग?
संजय राउत ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से ही हर चीज को उनका राजनीतिक इवेंट बना दिया जाता है. उन्होंने कहा है, "इस देश में जब से केंद्र और कई राज्यों में मोदी सरकार आई है, हर चीज पर राजनीतिक आयोजन किया जा रहा है. क्रिकेट में राजनीति करने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन अहमदाबाद में ऐसा किया जा रहा है."
उन्होंने आगे कहा, "ऐसा लग रहा है कि यहां पर जैसे पीएम मोदी बॉलिंग करेंगे, अमित शाह बैटिंग करेंगे और बीजेपी नेता बाउंड्री पर खड़े होंगे. पीएम मोदी के रहते हुए हमें सुनने को मिलेगा कि हमने वर्ल्ड कप जीत लिया. आज कल इस देश में कुछ भी होता रहता है."
सोनिया गांधी ने दी शुभकामनाएं
आपको बता दें कि विश्व कप फाइनल मुकाबले से पहले देश के सभी शीर्ष नेताओं ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी है. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने भारतीय टीम को शनिवार को शुभकामनाएं दीं और कहा कि खेल ने हमेशा लिंग, क्षेत्र, भाषा, धर्म एवं वर्ग से परे देश को एकजुट किया है. सोनिया गांधी ने कहा है, "प्रिय टीम इंडिया आपके पास विश्व विजेता बनने के लिए आवश्यक क्षमताएं हैं. टीम इंडिया को शुभकामनाएं. जय हिंद.’’
ओवैसी और अखिलेश ने भी जताई जीत की उम्मीद
एआइएमआइएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी और समाजवादी पार्टी सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी टीम इंडिया की जीत की उम्मीद जताई है. ओवैसी ने ने कहा , 'फाइनल में आना ही बहुत बड़ी बात है. हमको यकीन है कि हम अच्छा खेलेंगे और जीतेंगे भी. मैं अपनी तरफ से उनके लिए नेक तमन्नाओं का इजहार करता हूं.'
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, लगातार हमारी टीम जीत रही है. मैं बैट्समैन को शुभकामनाएं देना चाहुंगा लेकिन विशेषकर मैं बॉलर्स को भी बहुत बधाईयां देना चाहूंगा कि उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा, पूरे देश के लोगों को उम्मीद है कि इस बार भारत वर्ल्ड कप जीतेगा."
ये भी पढ़ें:IND vs AUS Final : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप फाइनल देखने कौन-कौन आ रहा? यहां देखिए पूरी लिस्ट
यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.