ICC World Cup 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे हैं आईसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले से पहले एक ज्योतिषी ने कुछ भविष्यवाणियां की थीं, जिनमें से कुछ सटीक निकली हैं.
By: एबीपी लाइव | Updated at : 19 Nov 2023 07:00 PM (IST)
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ( Image Source : PTI )
IND Vs AUS World Cup 2023 Final: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार (19 नवंबर) को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीएम इंडिया ने 240 रन बनाए. अब पूरा दारोमदार टीम के गेंदबाजों पर है. इस बीच एक एक ज्योतिषी की भविष्यवाणी ने क्रिकेट फैन्स का ध्यान खींचा है.
रोहित शर्मा और श्रेयर अय्यर को लेकर भविष्यवाणी सही निकली
दरअसल, ज्योतिषी सुमित बजाज ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले से पहले कुछ महत्वपूर्ण साबित होने वाले ओवरों को चिन्हित किया था. एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि 9.4 और 10.2 ओवर के बीच की गेंदें महत्वपूर्ण होंगी. दिलचस्प बात है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर क्रमशः 9.4 और 10.2 पर आउट हो गए.
सुमित बजाज ने पहले भी की हैं सटीक भविष्यवाणियां
कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टीम को शुरुआत अच्छी दिलाई थी. उन्होंने 31 गेंदों पर 47 रन बनाए. वहीं, दूसरी ओर श्रेयस अय्यर महज चार रन ही बना सके. ज्योतिषी बजाज ने विराट कोहली के 50वें शतक और अफगानिस्तान से इंग्लैंड की हार की भविष्यवाणी भी की थी, जो सही साबित हुई.
सोशल मीडिया पर मीम्स की भरमार
फाइनल मुकाबले को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स की ओर से काफी मीम्स पोस्ट किए जा रहे हैं. एक यूजर ने मोहम्मद शमी की तस्वीर पोस्ट करते हुए उस पर लिखा, ''शमी भाई आपका ही सहारा है, आज बचा लेना बस, आपके लिए दूध की फैक्ट्री लगा देंगे.''
All eyes on shami 😭#INDvsAUSfinal pic.twitter.com/4tJDQDXLPy
— Sia⋆ (@siappaa_) November 19, 2023दक्षिण भारतीय फिल्म केजीएफ का एक सीन शेयर करते हुए एक मीम में कहा गया, ''भारतीय गेंदबाजों, सारी उम्मीदें आप लोगों से हैं. कम ऑन इंडिया.''
— poorna choudary (@poorna_choudary) November 19, 2023इसी तरह और भी कई मीम्स यूजर्स की ओर से साझा किए जा रहे हैं. भारतीय प्रशंसक उम्मीद कर रहे हैं कि गेंदबाज टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित करेंंगे.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS Final: रोहित की टीम को करना होगा कपिल देव जैसा करिश्मा, खिताब के लिए लो टोटल करना पड़ेगा डिफेंड
यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.