हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटIND vs BAN: खुल गया मयंक यादव की घातक गेंदबाजी का राज, गौतम गंभीर की ये सलाह कर गई काम
Mayank Yadav Debut IND vs BAN: जानिए गौतम गंभीर की वह कौन सी सलाह थी जिससे मयंक यादव अपनी घातक गेंदबाजी के बल पर बांग्लादेशी बल्लेबाजों की मुश्किल बढ़ाने में सफल रहे.
By : नीरज शर्मा | Updated at : 07 Oct 2024 05:52 PM (IST)
मयंक यादव की गेंदबाजी
Source : Wisden
Gautam Gambhir Advise To Mayank Yadav: बीते रविवार भारत और बांग्लादेश की टी20 सीरीज का पहला मैच हुआ. इसी मुकाबले में मयंक यादव ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया है. उन्होंने अपने पहले मैच में 4 ओवरों में महज 21 रन देकर 1 विकेट झटका. टी20 क्रिकेट में किसी गेंदबाज के लिए मेडन ओवर करना बहुत मुश्किल काम होता है, लेकिन मयंक ने अपने पहले ही मैच में यह कारनामा कर दिखाया है. अब मयंक ने उस सलाह का खुलासा किया है, जो हेड कोच गौतम गंभीर ने उन्हें दी थी.
मयंक यादव ने भारत की बांग्लादेश पर जीत के बाद पोस्ट-मैच इंटरव्यू में बताया, "गौतम गंभीर ने मुझसे कहा था कि मैं केवल बेसिक्स पर ध्यान लगाऊं. मुझे कुछ भी अलग ना करते हुए उन्हीं चीजों पर ध्यान लगाना होगा जो पहले मेरे लिए फायदेमंद रही हैं. उन्होंने मुझे केवल यही सलाह दी कि मैं इस भिड़ंत को एक इंटरनेशनल मैच के रूप में ना देखूं. इस सलाह पर अमल करना ही मेरे लिए सफलता का सूत्र बना."
तेज गेंदबाजी पर नहीं था ध्यान
मयंक यादव ने अपने सफल इंटरनेशनल डेब्यू का राज बताते हुए कहा, "मेरा ध्यान तेज गेंदबाजी करने के बजाय सही लेंथ पर बॉलिंग करने का था. मैं सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी कर कम से कम रन देने की कोशिश कर रहा था. मैंने कप्तान से भी बात की, जिन्होंने मुझे वेरिएशन करने के बजाय अपने बेसिक्स पर ध्यान देने की सलाह दी." चूंकि ग्वालियर की पिच पर ज्यादा बाउंस नहीं था, इसलिए उन्होंने परिस्थिति अनुसार पेस को कम और ज्यादा करना जारी रखा. मयंक यादव ने IPL 2024 में 156.7 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से बॉलिंग करके सनसनी फैला दी थी. दूसरी ओर वो भारत के लिए डेब्यू मैच में 150 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार का आंकड़ा भी नहीं छू पाए.
यह भी पढ़ें:
Published at : 07 Oct 2024 05:52 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
'संजय रॉय ने ही रेप कर ट्रेनी डॉक्टर को उतारा मौत के घाट', आरजी कर केस में CBI ने की चार्जशीट दाखिल
तो इसलिए सैफ ने बनवाया था करीना के नाम का टैटू, सालों बाद खुला राज
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
यूपी में उपचुनाव से पहले आरक्षण पर योगी सरकार का बड़ा दांव, आउटसोर्सिंग नौकरियों पर लिया ये फैसला
'मोदी ने मुइज्जू को नहीं लगाया गले', पाक एक्सपर्ट ने बताया मालदीवी राष्ट्रपति को बुलाने के पीछे क्या है भारत का मकसद
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार