(Source: ECI | ABP NEWS)
हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटIND vs BAN: दूसरे टी20 में ऐसी हो सकती है भारत-बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
IND vs BAN 2nd T20 Playing XI: जानिए दिल्ली में होने वाले भारत-बांग्लादेश दूसरे टी20 मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी दिख सकती है.
By : नीरज शर्मा | Updated at : 08 Oct 2024 07:46 PM (IST)
कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन?
IND vs BAN 2nd T20 Pitch Report: भारत और बांग्लादेश सीरीज का दूसरा टी20 मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले मैच को भारतीय टीम ने 49 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत लिया था. पहली भिड़ंत में मयंक यादव और नितीश रेड्डी ने भारत के लिए अपना-अपना डेब्यू भी किया. अब सबकी नजरें दूसरे टी20 मैच पर जा टिकी हैं, जिसमें जीत दर्ज कर भारत सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना लेगा. इस सबसे पहले आइए जानते हैं कि अरुण जेटली स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहेगा और दोनों टीम किस प्लेइंग के साथ मैदान में उतर सकती हैं?
पिच रिपोर्ट
इतिहास गवाह रहा है कि अरुण जेटली स्टेडियम की पिच ज्यादातर बल्लेबाजी के अनुरूप रही है. चूंकि मैदान की बाउंड्री छोटी हैं, इसलिए चौके और छक्के लगाना आसान होता है. IPL 2024 में इस मैदान पर खेले गए आखिरी 5 मैचों की 8 पारियों में 200 या उससे अधिक रन बने हैं. दूसरी ओर जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है वैसे-वैसे स्पिन गेंदबाजों को पिच से मदद मिलने लगती है. इंटरनेशनल मैचों की बात करें तो इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 139 रन है. पहले बैटिंग करने वाली टीम 13 मैचों में केवल 4 मौकों पर जीत दर्ज कर सकी है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने बैटिंग से लेकर बॉलिंग और फील्डिंग में भी लाजवाब प्रदर्शन किया. मयंक यादव और नितीश कुमार ने भी अपने डेब्यू मैच में बढ़िया प्रदर्शन किया था. पहले मैच के प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद बहुत कम नजर आती है कि टीम इंडिया दूसरे मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करेगी.
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, नितीश रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वॉशिंग्टन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव.
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन: पहले मैच में बड़े अंतर से हार झेलने के बाद मेहमान टीम शायद अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हुए मैदान में उतरेगी. पहले मैच में तस्कीन अहमद की बॉलिंग की जमकर धुनाई हुई थी, इसलिए इस बार बांग्लादेश तनजिम हसन साकिब को मौका दे सकती है, जो इस समय बढ़िया फॉर्म में चल रहे हैं.
लिटन दास, परवेज हुसैन, नजमुल शांतो, ताहिद हृदय, महमूदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम.
यह भी पढ़ें:
Published at : 08 Oct 2024 07:46 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
'RAW का जासूस है ये', कराची से मोहम्मद सलीम को पकड़ PAK ने किया दावा
इकलौती फिल्म जो तीनों खान को हुई ऑफर, फिर इस वजह से साथ नहीं दिखी तिगड़ी
योगेंद्र यादव ने कर डाला एक और बड़ा दावा, बोले- इस राज्य में चुनाव के बाद BJP की उल्टी गिनती...
दूसरे टी20 में ऐसी हो सकती है भारत-बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
प्रदीप डबासवरिष्ठ पत्रकार