हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटIND vs ENG: टीम इंडिया का स्टार बल्लेबाज चोटिल? इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से हो सकता है बाहर; रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
Abhishek Sharma Injured: पांच टी20 मैचों की सीरीज में भारत ने इंग्लैंड पर 1-0 की बढ़त बना ली है. दूसरा मैच 25 जनवरी को चेन्नई में खेला जाएगा.
By : नीरज शर्मा | Updated at : 24 Jan 2025 09:46 PM (IST)
Abhishek Sharma Injury Update: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच 25 जनवरी को चेन्नई में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आई है. एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार अभिषेक शर्मा को टखने में चोट आई है, जिसके चलते उन्हें टी20 मैच से बाहर बैठना पड़ सकता है. न्यूज एजेंसी PTI अनुसार कैच के अभ्यास के दौरान अभिषेक का टखना मुड़ गया था, जिसके बाद फिजियोथेरेपिस्ट ने उनकी देखरेख की. इस चोट के कारण अभिषेक को ड्रेसिंग रूम में अपने पैर को आराम करते देखा गया.
पीटीआई अनुसार अभिषेक शर्मा को टखना मुड़ने के बाद लड़खड़ाते हुए ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते देखा गया. इस घटना के बाद वो दोबारा नेट्स में अभ्यास के लिए लौटे ही नहीं. बताया गया है कि ड्रेसिंग रूम में अभिषेक शर्मा करीब आधे घंटे तक फिजियो के साथ बैठे रहे. याद दिला दें कि कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच में अभिषेक शर्मा ने मात्र 34 गेंद में 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. उन्होंने टीम इंडिया को 7 विकेट से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था.
पहले टी20 मैच में मोहम्मद शमी का प्लेइंग इलेवन में शामिल ना होना बड़े सवाल खड़े कर रहा था. उनकी फिटनेस पर अब भी कोई आधिकारिक स्टेटमेंट जारी नहीं हुआ है, ऐसे में अभिषेक शर्मा के चोटिल होने की खबर टीम इंडिया के लिए दोहरे झटके के समान है. अभिषेक चोट के कारण दूसरा टी20 नहीं खेल पाए तो उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में वाशिंगटन सुंदर या ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है. ऐसी स्थिति में तिलक वर्मा को चौथे के बजाय तीसरे क्रम पर बैटिंग के लिए भेजा जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
Ranji Trophy: आउट हुआ बल्लेबाज, 5 मिनट बाद वापस लौटा; रणजी ट्रॉफी की अजब-गजब घटना
Published at : 24 Jan 2025 09:36 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
'फोन पर किसी से बात की और सस्पेंड कर दिया', वक्फ की JPC बैठक पर विपक्ष के सांसदों ने ओम बिरला को लिखी चिट्ठी
BMC चुनाव से पहले MVA में दरार? शरद पवार ने उद्धव ठाकरे से जताई ये उम्मीद
मोहम्मद शमी ने नेट्स में जमकर बहाया पसीना, जानें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टी20 खेलेंगे या नहीं?
जब सेट पर कोस्टार से भिड़ गई थीं नोरा, जमकर की थी मारपीट, जानें किस्सा
अनिल पांडेयवरिष्ठ पत्रकार