IND vs PAK Women's T20 World Cup 2024: भारत ने पाकिस्तान को वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 के मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया है. इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर और अरुंधति रेड्डी ने अच्छा परफॉर्म किया.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 06 Oct 2024 06:57 PM (IST)
भारत बनाम पाकिस्तान, वीमेंस टी20 विश्व कप 2024
Source : X/ICC
IND vs PAK Women's T20 World Cup 2024: भारत ने वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 के मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 106 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में भारत ने 18.5 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. टीम इंडिया के लिए हरमनप्रीत कौर ने कप्तानी पारी खेली. शैफाली वर्मा ने भी दमदार प्रदर्शन किया. श्रेयंका पाटिल और अरुंधति रेड्डी ने बॉलिंग में दम दिखाया. पाकिस्तान की मुकाबले की खराब शुरुआत हुई थी.
भारत के लिए शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ओपनिंग करने आईं. स्मृति कुछ खास नहीं कर सकीं. वे 16 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुईं. मंधाना को सादिया इकबाल ने आउट किया. शैफाली ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 32 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके लगाए. जेमिमा रोड्रिग्ज ने 23 रनों का योगदान दिया. ऋचा घोष खाता तक नहीं खोल सकीं. वे जीरो पर आउट हुईं. उन्हें फातिमा सना ने आउट किया.
सजना ने चौका लगाकर दिलाई जीत -
हरमनप्रीत ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 29 रन बनाए. उन्होंने एक चौका लगाया. लेकिन वे मैच से ठीक पहले चोट की वजह से मैदान से बाहर हो गईं. हरमनप्रीत की गर्दन में दिक्कत थी. दीप्ति शर्मा 7 रन बनाकर नाबाद रहीं. उन्होंने 8 गेंदों का सामना किया. अंत में सजना सजीवन ने चौका लगाकर मैच जिता दिया. उन्होंने नाबाद 4 रन बनाए. इस तरह भारत ने 18.5 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया.
फातिमा ने झटके 2 विकेट -
पाकिस्तान के लिए बॉलिंग करते हुए फातिमा सना ने 4 ओवरों में 23 रन देकर 2 विकेट लिए. सादिया इकबाल ने 4 ओवरों में 23 रन देकर 1 विकेट लिया. सोहेल को भी एक सफलता हाथ लगी. उन्होंने 3 ओवरों में 17 रन दिए.
खराब शुरुआत के बाद नहीं संभली पाक टीम -
पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 105 रन बनाए. उसकी खराब शुरुआत हुई थी. टीम ने पहला विकेट पहले ही ओवर में गंवा दिया था. उसके लिए निदा डार ने 28 रनों की पारी खेली. उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका लगाया. मुनीबा अली ने 26 गेंदों में 17 रन बनाए. मुनीबा ने 2 चौके लगाए. कप्तान फातिमा सना 13 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. उन्होंने 8 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके लगाए. सैयद अरूबा 14 रन बनाकर नाबाद रहीं. इनके अलावा कोई भी कुछ खास नहीं कर सका.
भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया दम -
भारत के लिए अरुंधति रेड्डी ने 3 विकेट झटके. उन्होंने 4 ओवरों में 19 रन दिए. श्रेयंका पाटिल ने 4 ओवरों में 12 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्होंने 1 मेडन ओवर भी निकाला. रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट लिया.
बात दें कि भारत की वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 में खराब शुरुआत हुई थी. उसे न्यूजीलैंड ने पहले मुकाबले में हरा दिया था. लेकिन अब टीम इंडिया ने शानदार कमबैक किया है.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान टॉप पर, तो भारत तीसरे स्थान पर; टी20 वर्ल्ड कप में टूटने वाला है ये महारिकॉर्ड
Published at : 06 Oct 2024 06:50 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
नेतन्याहू के सख्त तेवरों के सामने नरम पड़े मैक्रों, अब इजरायल को लेकर दिया ये बड़ा बयान
LIVE: बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा, अर्शदीप ने बरपाया कहर
'उसी दिन हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में बन गया था माहौल', एग्जिट पोल के नतीजों पर बोले दीपेंद्र हुड्डा
अमिताभ से भी बड़ा स्टारडम था इनका, फिर क्यों करने लगे थे 'माली' का काम?
व्यालोक पाठक