Europe Россия Внешние малые острова США Китай Объединённые Арабские Эмираты Корея Индия

IND vs SA 1st T20: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच डरबन में खेला जाएगा मैच, पढ़ें यहां किसका पलड़ा रहा है भारी

1 वर्ष पहले 17

South Africa vs India: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच डरबन में टी20 मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसकी जमीन पर अब तक अच्छा रिकॉर्ड रहा है.

By: एबीपी लाइव | Updated at : 08 Dec 2023 01:57 PM (IST)

 भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच डरबन में खेला जाएगा मैच, पढ़ें यहां किसका पलड़ा रहा है भारी

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका

India vs South Africa 1st T20: टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टी20 सीरीज खेलेगी. भारत का दक्षिण अफ्रीका में उसके खिलाफ टी20 फॉर्मेट में अभी तक पलड़ा भारी रहा है. इस बार पर टीम इंडिया उसे कड़ी टक्कर दे सकती है. अगर डरबन की बात करें तो यहां पहला मैच होगा. भारत ने यहां अभी तक दो टी20 मैच खेले हैं और दोनों ही जीते हैं.

टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका में उसके खिलाफ अभी तक 7 टी20 मैच खेले हैं और इस दौरान 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. टीम इंडिया को दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसकी जमीन पर आखिरी टी20 मैच फरवरी 2018 में खेला था. यह मुकाबला केपटाउन में खेला गया था. भारत ने यह मैच 7 रनों से जीता था. इसी दौरे का एक मैच सेंचुरियन में खेला गया था. टीम इंडिया को इसमें 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. 

टीम इंडिया इस बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला मैच डरबन में खेलेगी. यहां भी भारत का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. टीम इंडिया ने डरबन में पहला टी20 मैच सितंबर 2007 में खेला था. इसे 37 रनों से जीत लिया था. इसके बाद दूसरा मैच जनवरी 2011 में खेला था. इसे भी 21 रनों से जीत लिया था. भारत ने दक्षिण अफ्रीका में पहला मैच दिसंबर 2006 में खेला था. इसे उसने 6 विकेट से जीता था.

गौरतलब है कि भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम दर्ज है. उन्होंने 3 मैचों में 143 रन बनाए हैं. वहीं महेंद्र सिंह धोनी दूसरे नंबर पर हैं. धोनी ने 135 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा भी 135 रन बनाकर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ें : Nitish Rana ने शादी की 7वीं सालगिरह कुछ इस अंदाज में मनाया, सोशल मीडिया पर शेयर किया रोमांटिक फोटो

एबीपी शॉर्ट्स और देखें

Published at : 08 Dec 2023 01:57 PM (IST) Tags: india vs south africa Team India IND vs SA SURYAKUMAR YADAV हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Sports News in Hindi
Read Entire Article