हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटIND-W Vs SL-W: स्मृति-शेफाली के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर की तूफानी पारी, भारत ने श्रीलंका को दिया 173 रनों का लक्ष्य
Womens T20 World Cup 2024: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 172 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह चमारी अट्टापट्टू की अगुवाई वाली श्रीलंका के सामने 173 रनों का लक्ष्य ह
By : एबीपी लाइव | Updated at : 09 Oct 2024 09:19 PM (IST)
स्मृति मंधाना.
Source : BCCI
INDW vs SLW Inning Report: महिला टी20 वर्ल्ड कप के अहम मुकाबले में टीम इंडिया के सामने श्रीलंका की चुनौती है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 172 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह चमारी अट्टापट्टू की अगुवाई वाली श्रीलंका के सामने 173 रनों का लक्ष्य है. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तूफानी पारी खेली. भारतीय कप्तान ने 27 गेंदों पर 52 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया. जबकि ओपनर स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 38 गेंदों पर 50 रन बनाए. इसके अलावा शेफाली वर्मा 40 गेंदों पर 43 रनों का योगदान दिया. श्रीलंका के लिए चमारी अट्टापट्टू और अना कंचना ने 1-1 विकेट लिए.
इससे पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने शानदार शुरूआत दी. दोनों भारतीय ओपनर ने 12.4 ओवर में 98 रन जोड़े. हालांकि, इसके बाद स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा लगातार गेंदों पर लौट गईं, लेकिन इसके बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रॉड्रिग्स ने तेजी से रन बटोरे. जेमिमा रॉड्रिग्स 10 गेंदों पर 16 रन बनाए. वहीं, ऋचा घोष 6 गेंदों पर 6 रन बनाकर नॉटआउट रहीं, लेकिन अपने कप्तान का अच्छा साथ निभाया. हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष के बीच 22 गेंदों पर 44 रनों की साझेदारी हुई.
अपडेट जारी है...
Published at : 09 Oct 2024 09:12 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
PM मोदी के किस 'गुरुमंत्र' के सहारे चुनावों में BJP ने पलटा गेम? CM चंद्रबाबू नायडू ने बता दिया
मनोज जरांगे ने विधानसभा चुनाव लड़ने के दिए संकेत, गठबंधन पर दिया बड़ा बयान
जब ईरानी डांसर के लिए अमिताभ बच्चन ने जड़ दिया था रेखा को थप्पड़!
सोनम कपूर को सिंगापुर में पढ़ाई के साथ करनी पड़ी थी वेट्रेस की जॉब
राजशेखर त्रिपाठीवरिष्ठ पत्रकार