Europe Россия Внешние малые острова США Китай Объединённые Арабские Эмираты Корея Индия

India In UNSC: 'दुनिया को कर्ज जाल फैलाने वालों से सावधान रहने की जरूरत', यूएनएससी में चीन पर भारत का निशाना

1 वर्ष पहले 20

UNSC Meeting: UNSC की बैठक में भारत ने इशारे इशारे में चीन पर तीखा हमला बोला है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी दूत आर मधुसूदन ने कहा कि छिपे एजेंडा चलाने वालों से सावधान रहने की जरूरत है.

By: एबीपी लाइव | Updated at : 22 Nov 2023 10:54 AM (IST)

 'दुनिया को कर्ज जाल फैलाने वालों से सावधान रहने की जरूरत', यूएनएससी में चीन पर भारत का निशाना

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी दूत आर मधुसूदन (फाइल फोटो) ( Image Source : UN TV Video Grab )

India On China In UNSC Meeting: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की बैठक में भारत ने मंगलवार (21 नवंबर) को चीन पर निशाना साधा है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी दूत आर मधुसूदन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को ऐसे खतरों से सतर्क रहना चाहिए, जो कर्ज जाल के दुष्चक्र की ओर ले जाते हैं.

यूएनएससी की इस बैठक की अध्यक्षता चीन ही कर रहा था जिसने कई छोटे देशों को कर्ज देकर वहां अपने एजेंडे को लागू किया है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 15 सदस्यीय समिति की बैठक हुई है.

"छिपे एजेंडे को लेकर दुनिया को सावधान रहने की जरूरत"

मधुसूदन ने कहा, "हिंद महासागर क्षेत्र में चुनौतियों और छिपे एजेंडे को लेकर भी दुनिया को सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा, "अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पारदर्शी और न्यायसंगत फाइनेंसिंग पर काम करनी चाहिए. साथ ही अस्थिर फाइनेंसिंग के खतरों के प्रति सतर्क रहना चाहिए जो कर्ज जाल के दुष्चक्र की ओर ले जाता है."

संयुक्त राष्ट्र में ‘अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बनाए रखना: सामान्य विकास के माध्यम से स्थायी शांति को बढ़ावा देना’ विषय पर आयोजित एक खुली बहस में भारत का पक्ष रखने के दौरान मधुसूदन ने ये बातें कहीं.

"हर पहलू में सुरक्षा परिषद की भागीदारी उचित नहीं"

मधुसूदन ने खासतौर पर सुरक्षा परिषद की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के व्यापक दृष्टिकोण में संयुक्त राष्ट्र प्रणाली के तीन स्तंभों, शांति-सुरक्षा, विकास और मानवाधिकारों की परस्पर निर्भरता को शामिल किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सुरक्षा वास्तव में बहुआयामी है, लेकिन संयुक्त राष्ट्र के अन्य निकायों के लिए अनिवार्य पहलुओं सहित हर पहलू में सुरक्षा परिषद की भागीदारी उचित नहीं हो सकती.

"संसाधनों की कमी से अधूरा रहेगा विकास का सपना"

भारत ने संसाधनों की कमी से वैश्विक विकास के सपने को लगने वाले झटके को भी रेखांकित किया. मधुसूदन ने कहा कि यदि संसाधनों की कमी बनी रही तो वैश्विक विकास एक दूर का सपना बना रहेगा. इसलिए, भारत ने जी20 की अपनी मौजूदा अध्यक्षता सहित विभिन्न मंचों पर अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों के सुधार की दिशा में काम किया.

उन्होंने फाइनेंसिंग में पारदर्शिता पर जोर देते हुए कहा कि UNSC की बैठक के कॉन्सेप्ट लेटर से पता चलता है कि हमें पारदर्शी और न्यायसंगत फाइनेंसिंग पर काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अस्थिर फाइनेंसिंग के खतरों के संबंध में सतर्क रहना चाहिए क्योंकि इससे एक कर्ज जाल बुना जाता है, जिसमें कई देश फंस जाते हैं.

ये भी पढ़ें : Israel Gaza Attack: UNSC में गाजा को लेकर रूस के प्रस्ताव पर अमेरिका ने किया वीटो का इस्तेमाल, क्या हैं मायने?

Published at : 22 Nov 2023 10:54 AM (IST) Tags: UNSC  China INDIA हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi

यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.

Read Entire Article