Europe Россия Внешние малые острова США Китай Объединённые Арабские Эмираты Корея Индия

India Vs Australia Final Match: फाइनल के दौरान मैदान में घुसने वाले फिलिस्तीन समर्थक पर केस, विराट के कंधे पर झूल गया था ये शख्स

1 वर्ष पहले 20

India Vs Australia Final: ऑस्ट्रेलिया भारत की मेजबानी में हुए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का नया सरताज बना है. उसने फाइनल मुकाबले में भारत को छह विकेट से हरा दिया.

By: एबीपी लाइव | Updated at : 20 Nov 2023 08:56 AM (IST)

 फाइनल के दौरान मैदान में घुसने वाले फिलिस्तीन समर्थक पर केस, विराट के कंधे पर झूल गया था ये शख्स

मैच के बीच मैदान में घुसा फिलिस्तीन समर्थक ( Image Source : Twitter )

India Vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार (19 नवंबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मैच को देखने के लिए देशभर से वीवीआईपी पहुंचे हुए थे. हालांकि, मैच के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक हुई. दरअसल, जब भारत बैटिंग कर रहा था, तो उस वक्त एक शख्स क्रिकेट मैदान में घुस आया. अब मैदान में घुसने वाले इस शख्स के ऊपर केस दर्ज कर लिया गया है. 

अहमदाबाद क्रिकेट स्टेडियम में घुसपैठ करने वाले व्यक्ति की पहचान जॉनसन वेन के तौर पर हुई है. वह ऑस्ट्रेलिया का रहने वाला है. उसने खुद इस बात की जानकारी दी है. वेन को जब पुलिस पकड़कर ले जा रही थी, तो उसने रिपोर्टर्स से कहा, 'मैं ऑस्ट्रेलिया से हूं. मैं विराट कोहली से मिलने फील्ड पर घुसा था. मेरा प्रदर्शन फिलिस्तीन में चल रही जंग के लिए था.' मैदान में घुसने के दौरान वह बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली के करीब पहुंचा और उनके कंधे पर हाथ रखकर झूलने लगा.

The man who entered the field to support Palestine during the India vs Australia final match was brought to Chandkheda police station in Ahmedabad, India#Worldcupfinal2023 #WorldcupFinal #Worlds2023 #FreePalestine pic.twitter.com/bHqlXdBM22

— ARKAN OF ISLAM (@Muselmaan) November 19, 2023

किन धाराओं के तहत दर्ज हुआ केस?

अहमदाबाद पुलिस के मुताबिक, जॉनसन के खिलाफ चांदखेड़ा पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 332 और 447 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. ये धाराएं सरकारी कर्मियों को काम करने से रोकने और आपराधिक घुसपैठ से नुकसान पहुंचाने से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने कहा कि ये अपराध की गंभीरता को दिखा रही हैं. मैदान में घुसने के दौरान ही जॉनसन को सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत पकड़ लिया था और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. 

टीशर्ट पर क्या लिखा था?

लाल रंग के शॉर्ट्स और सफेद टीशर्ट पहनकर जॉनसन मैदान में घुसा था. उसकी टीशर्ट के आगे 'फिलिस्तीन पर बमबारी रोकें' लिखा हुआ था, जबकि टीशर्ट के पिछले हिस्से पर 'फिलिस्तीन को आजाद करें' लिखा हुआ था. उसने फिलिस्तीन के झंडे के रंग वाले मास्क को पहना था. उसके साथ में एलजीबीटीक्यू समुदाय को दिखाने वाला इंद्रधनुष रंग वाला झंडा भी था. जॉनसन की वजह से मैच को कुछ देर के लिए रोकना भी पड़ा. उसके मैदान से जाने के बाद मैच फिर से शुरू हुआ.

यह भी पढ़ें: मुंह पर मास्‍क, टी शर्ट के पीछे किस देश का झंडा लेकर विराट कोहली के कंधे से लटका फैन?

Published at : 20 Nov 2023 08:40 AM (IST) Tags: India vs Australia india vs australia final INDIA हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
Read Entire Article