होमटेक्नोलॉजीInstagram ने रोलआउट किया नया फीचर, फोटो पोस्ट करने से पहले जान लें इसके बारे में
Instagram Latest Feature : इंस्टाग्राम ने यूजर्स के लिए एक नया फीचर पैश किया है. भारत के साथ दुनियाभर के यूजर्स के लिए इसे रोलआउट किया जा रहा है. तो चलिए जानते हैं इस नए फीचर के बारे में.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: Shubham Srivastava | Updated at : 10 Aug 2024 01:17 PM (IST)
(इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट के लिए आया नया फीचर)
Source : Unsplash
Instagram Latest Feature : दुनियाभर में Instagram के करोड़ो यूजर्स हैं. इन यूजर्स को अच्छा एक्सपिरियंस देने के लिए कंपनी समय-समय पर नए फीचर्स पैश करती रहती है. इसी कड़ी में Instagram ने नए फीचर की घोषणा की है, जिसमें अब यूजर्स अपने अकाउंट पर सिंगल ग्रिड Carousel post में 20 वीडियो और फोटो अपलोड कर सकेंगे. इंस्टाग्राम पर पहले 10 तस्वीरों या वीडियो के पोस्ट करने की ही लिमिट थी. जिसे अब बड़ा कर 20 कर दिया गया है. कंपनी ने इस फीचर को भारत के साथ दुनियाभर में रोल आउट हो रहा है.
नया फीचर रोलआउट होने पर इंस्टाग्राम की तरफ से बताया गया है कि , 'यह अपडेट ऐसे समय में आया है जब लोग इंस्टाग्राम पर खुद को व्यक्त करने और अपने दोस्तों के साथ अधिक मजेदार सामग्री साझा करने के आसान तरीकों की तलाश कर रहे हैं - बिल्कुल गर्मियों के अंत के ‘फोटो डंप्स’ के लिए सही समय है.
एक्स पर कंपनी ने दी जानकारी
नया फीचर रोलआउट करते हुए कंपनी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी है कि, "अब आप एक फोटो पोस्ट में 20 तस्वीरें या वीडियो ऐड कर सकते हैं. इसका मतलब है कि आपके पास अपनी मूमेंट शेयर करने के लिए ज्यादा चीजें होने वाली हैं".
2017 में Carousel post फीचर हुआ था लॉन्च
हाल के समय में इंस्टाग्राम ने यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स को रोलआउट किया है. इसमें यूजर्स के ग्रिड पोस्ट में संगीत जोड़ने वाला फीचर भी शामिल है. वहीं अगर हम कैरोसेल पोस्ट फीचर की बात करें तो कंपनी ने इसे पहली बार 2017 में पेश किया था.
इसके अलावा इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने बताया है कि "ऐतिहासिक रूप से हमने रील्स और अन्य पोस्ट के लिए अलग-अलग मेट्रिक्स दिखाए हैं, लेकिन हम इसे विकसित करना चाहते हैं ताकि यह समझना आसान हो सके कि आपका कंटेंट कैसा प्रदर्शन कर रहा है, चाहे वह कोई भी फॉर्मेट हो."
बता दें कि कंपनी ने कुछ समय पहले घोषणा की है कि वह अपने परफॉर्मेंस मेट्रिक्स को सरल बनाएगा और Views को सभी कंटेंट फॉर्मेट्स जैसे Reels, Stories, फोटो आदि के लिए प्राथमिक मापदंड बनाएगा. इससे यूजर्स को ये समझने में मदद मिलेगी की उसका कंटेंट इंस्टाग्राम पर कैसा प्रदर्शन कर रहा है.
ये भी पढ़ें-
एक रिचार्ज में चलेंगे दो नंबर, बेहद खास है Airtel का ये प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कई बेनिफिट्स
Published at : 10 Aug 2024 01:17 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
बांग्लादेश में हिंसा के पीछे कौन? शेख हसीना के बेटे ने पाकिस्तान की करतूतों पर कर दिया ये बड़ा खुलासा
जन्मदिन पर सीएम हेमंत सोरेन का फोटो के साथ भावुक पोस्ट, '...वह है यह कैदी का निशान'
पति के बर्थडे पर रोमांटिक हुईं मौनी रॉय, शेयर कर दी ऐसी-ऐसी तस्वीरें
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले देख भड़का ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, UN को भी जमकर सुनाया
मौलाना साजिद रशीदीप्रसिडेंट, ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन