इंस्टाग्राम ऐप में कई नए फीचर्स जोड़ रहा है ताकि यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाया जा सके. इस बीच कंपनी My week नाम से एक फीचर पर काम कर रही है.
इंस्टाग्राम ( Image Source : Pixabay )
Instagram New feature: मेटा अपने सोशल मीडिया ऐप्स पर कई नए फीचर्स जोड़ रहा है ताकि यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया जा सके. फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप समेत सभी ऐप्स में कंपनी समय-समय पपर अपडेट दे रही है. इस बीच कंपनी एक नए फीचर पर काम कर रही है जो जल्द इंस्टाग्राम यूजर्स को मिलेगा. इस बात की जानकारी रिवर्स इंजिनियर Alessandro Paluzzi ने शेयर की है. उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट कर बताया कि कंपनी MY Week नाम के एक फीचर पर काम कर रही है जो आने वाले समय में सभी के लिए रोलआउट हो सकता है.
My Week फीचर के तहत यूजर्स अपनी स्टोरी को 24 घंटे से ज्यादा देर के लिए सेट कर पाएंगे. फिलहाल इंस्टाग्राम यूजर्स केवल 24 घंटे के स्टोरी को शेयर कर सकते हैं लेकिन नए फीचर के आने के बाद यूजर्स स्टोरी को 7 दिनों एक प्रोफाइल पर शेयर कर पाएंगे. इसके अलावा, यूजर्स अगर चाहें तो किसी स्टोरी को बीच में डिलीट या नई स्टोरी भी ऐड कर सकते हैं.
#Instagram is working on "My Week": show your stories for 7 days 👀
⭐ Keeps stories shared over the last 7 days
⭐ You can remove any story
⭐ Quietly add a story to my week only pic.twitter.com/ytcobzIKh7
क्या होगा फायदा?
इस फीचर से उन क्रिएटर्स को फायदा होगा जो ट्रेवल करते हैं और अपनी स्टोरी को लाखों लोगों तक पहुंचना चाहते हैं. इसके अलावा, क्रिएटर्स को अपकमिंग इवेंट के बारे में भी इस फीचर की मदद से जानकारी देने में आसानी होगी और उन्हें बार-बार स्टोरी का किसी प्रोजेक्ट के रिलीज के बारे में लोगों को अपडेट नहीं देना पड़ेगा. ध्यान दें, फिलहाल ये फीचर टेस्टिंग फेज है. आने वाले समय में कंपनी इसे सभी के लिए रोलआउट कर सकती है.
जल्द मिलेंगे ये सब फीचर
बता दें, इंस्टाग्राम दर्जनों नए फीचर्स पर काम कर रहा है. जल्द आपको 'प्लान इवेंट', Nearby, स्टोरी के लिए एक नया ट्रे (People you Follow) समेत कई सारे नए फीचर्स मिलेंगे.
यह भी पढ़ें:
हर रोज आने वाली Spam Calls से हैं परेशान? Vi-Airtel और jio में ऐसे ब्लॉक करें
यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.