Europe Россия Внешние малые острова США Китай Объединённые Арабские Эмираты Корея Индия

iPhone 15 का ये फीचर एंड्रॉइड फोन में भी मिलेगा, इस तरह कीजिए ऑन 

1 वर्ष पहले 23

एप्पल ने सितंबर महीने में iPhone 15 सीरीज लॉन्च की है. इस सीरीज में डायनामिक आइलैंड फीचर मिलता है जिसकी मदद से आप नोटिफिकेशन आदि  टॉप पर देख सकते हैं.

iPhone 15 like Dynamic island Feature on android phone here is how you can activate iPhone 15 का ये फीचर एंड्रॉइड फोन में भी मिलेगा, इस तरह कीजिए ऑन 

आइफोन ( Image Source : Twitter )

Dynamic island Feature: एप्पल की लेटेस्ट iPhone सीरीज में कंपनी ने डायनामिक आइलैंड फीचर दिया है जो यूजर्स को कई तरह से फायदा पहुंचाता है. iPhone यूजर्स डायनामिक आइलैंड फीचर की मदद से नैविगेशन, म्यूजिक, नोटिफिकेशन समेत कई चीजें एक्सेस कर सकते हैं. एप्पल ने पहली बार ये फीचर iPhone 14 Pro मॉडल्स में दिया था. हालांकि इस बार कंपनी इसे बेस मॉडल में भी लेकर आई है. एप्पल के iPhone की तरह इस फीचर का मजा आप एंड्रॉइड फोन भी ले सकते हैं. पढ़कर आपको ये बात मजाक लग रही होगी लेकिन ये एकदम सच है.

जानिए कैसे आप एंड्रॉइड फोन में iPhone की तरह डायनामिक आइलैंड फीचर का लाभ ले सकते हैं.

एंड्रॉइड यूजर्स इस फीचर का मजा फोन में थर्ड पार्टी ऐप्स के जरिए उठा सकते हैं. गूगल प्लेस्टोर पर कई तरह के ऐप्स हैं जो आपको इस तरह की सुविधा देते हैं. इनमें Dynamic Island iOS notch, Dynamic Island - dynamicSpot, Dynamic Notch Island - NotiGuy आदि शामिल हैं.  आप इनमें से कोई सा भी ऐप रेटिंग के आधार पर डाउनलोड कर सकते हैं. ध्यान दें, किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उससे जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी इकट्ठा कर लें. यानि अपनी पूरी रिसर्च जरूर करें.  

ऐप को डाउनलोड करने के बाद इन स्टेप्स को फॉलो करें

हम इस लेख में आपको Dynamic Island - dynamicSpot के स्टेप्स के बारे में बता रहे हैं. हर ऐप में प्रोसेस लगभग सेम होता है. ऐप को डाउनलोड करने के बाद मांगी गई सभी परमिशन का एक्सेस दें. इसके बाद टॉप राइट में दिख रहे Play बटन पर क्लिक करें. क्लिक करते ही आपको डायनामिक आइलैंड फीचर दिखने लगेगा. आप चाहें तो डायनामिक आइलैंड का साइज और इसके एक्शन को बदल भी सकते हैं.

इस तरह आप अपने एंड्रॉइड फोन में iOS वाला मजा उठा सकते हैं.

यह भी पढें:

Instagram में अब 24 घंटे नहीं बल्कि इतने समय तक सेट कर पाएंगे Story, आ रहा ये फीचर 

Published at : 20 Nov 2023 08:41 AM (IST) Tags: iPhone Tech news tech tips हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Technology News in Hindi

यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.

Read Entire Article