हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीiPhone 16 Series Price: धांसू लुक, दमदार डिजाइन और बहुत कुछ... जानिए नई आईफोन 16 सीरीज की भारत में कितनी है कीमत?
iPhone 16 Series Price and Specs: Apple ने iPhone 16 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. नए फोन अल्ट्रामरीन, टील, और पिंक जैसे रंगों में उपलब्ध होंगे. iPhone 16 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होगी.
By : एबीपी टेक डेस्क | Updated at : 10 Sep 2024 07:55 AM (IST)
जानिए नई आईफोन 16 सीरीज की भारत में कितनी होगी कीमत
iPhone 16 Series Price Details: एप्पल ने बीते आईफोन 16 को लॉन्च कर दिया. इसे नए रंग अल्ट्रामरीन, टील, और पिंक कलर्स में लॉन्च किया गया है. इसके अलावा इसे व्हाइट और ब्लैक में कलर्स में भी लॉन्च किया है. एप्पल ने एक मजबूत सिरेमिक शील्ड और ग्लास फिनिश देने का भी दावा किया है. इसमें 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइनेटस दी गई है, जो कड़ी धूप में भी कंटेंट देखने को में मदद करती है. इसमें एक कस्टमाइजेबल एक्शन बटन है, जिसमें शॉर्टकट्स सेट कर सकते हैं.
जानें iPhone 16 की कीमत
iPhone 16 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होगी. इस सीरीज के लिए 13 सितंबर शाम साढ़े 5 बजे से प्री-ऑर्डर शुरू होंगे, जबकि सेल 20 सितंबर से शुरू होगी.
iPhone 16 Plus
आईफोन 16 प्लस में कंपनी ने 6.7 इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले, Dynamic Island, True Tone, P3 Wide Colour और 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी है. इस फोन में प्रोसेसर के लिए Apple A18 चिपसेट दिया गया है. यह फोन iOS 18 पर बेस्ड सॉफ्यवेयर पर रन करता है. यह फोन 8GB RAM के साथ आता है. इस फोन को 12GB RAM, 256GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है. इस फोन के पिछले हिस्से पर 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो शिफ्ट OIS के सात आता है. इसके अलावा इस फोन में 12MP का एक अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा सेंसर भी दिया गया है.
इस फोन में एक्शन बटन, एप्पल इंटेलीजेंस और कैमरा कंट्रोल बटन जैसे कई खास फीचर्स दिए गए हैं. इस फोन को कंपनी ने कुल 5 कलर्स - ब्लैक, व्हाइट, पिंक, टील और अल्ट्रामरीन कलर्स में लॉन्च किया है. इस फोन की कीमत 899 यूएस डॉलर (करीब 75,500 रुपये) है. इस फोन को 13 सितंबर से प्री-ऑर्डर और 20 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा.
एप्पल ने आईफोन 16 सीरीज के प्रो मॉडल्स यानी iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को भी लॉन्च कर दिया है. iPhone 16 Pro में 6.3 इंच की स्क्रीन है और iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच की स्क्रीन है। यानी iPhone 16 Pro Max की स्क्रीन सबसे बड़ी है.इन दोनों फोन में कई नए रंगों के विकल्प हैं. जैसे- डार्क ब्लैक, ब्राइट व्हाइट, नेचुरल टाइटेनियम और डेज़र्ट टाइटेनियम.
जानें दोनों फोन्स की कीमत
Apple iPhone 16 Pro की कीमत $999 से शुरू होती है. इस फोन को आने वाले शुक्रवार से प्री-ऑर्डर और 20 सितंबर से बेचा जाएगा. वहीं, Apple iPhone 16 Pro Max की कीमत $1199 से शुरू होती है. इस फोन को आने वाले शुक्रवार से प्री-ऑर्डर और 20 सितंबर से बेचा जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Published at : 10 Sep 2024 07:54 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
इंडोनेशिया के 'हिंदू द्वीप' पर विकास कार्य रोकने का सरकार ने सुनाया फरमान, वजह जान यकीन नहीं होगा
कौन है यह महिला, जिसके साथ USA में एयरपोर्ट पर दिखे राहुल गांधी? वायरल हुआ फोटो तो मचा बवाल!
करीना कपूर के करियर की ये फिल्में हैं जबरदस्त, 'द बकिंघम मर्डर्स' की रिलीज से पहले निपटा लें
दिल्ली में गर्मी से राहत तो प्रदूषण बढ़ने के मिले संकेत, जानें- IMD का अपडेट
उमेश चतुर्वेदी