(Source: ECI | ABP NEWS)
हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटIPL 2025: इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है RCB, दो खूंखार बल्लेबाजों का भी होगा पत्ता साफ!
IPL 2025 Royal Challengers Bengaluru: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले जानिए RCB किन 3 स्टार खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है.
By : नीरज शर्मा | Updated at : 08 Oct 2024 03:46 PM (IST)
RCB इन खिलाड़ियों को करेगी बाहर!
Players RCB Might Release before IPL 2025 Mega Auction: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) पिछले कुछ सीजनों में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करती आ रही है, लेकिन खिताब अब भी इस टीम से दूर है. आईपीएल 2024 में आरसीबी एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स से हारकर बाहर हो गई थी. अब BCCI द्वारा जारी हुई नई रिटेंशन पॉलिसी और सैलरी स्लॉट के कारण टीमों के लिए प्लेयर्स को रिटेन कर पाना मुश्किल हो गया है. ऑक्शन से पहले आइए जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें RCB रिलीज करने का फैसला ले सकती है.
1. यश दयाल
यश दयाल को RCB ने आईपीएल 2024 में 5 करोड़ रुपये देकर अपने साथ जोड़ा था. यश अपने पहले ही सीजन में बेंगलुरु के लिए सबसे ज्यादा विकेट (15) लेने वाले गेंदबाज बने. उन्होंने विकेट तो लिए, लेकिन पावरप्ले और डेथ ओवरों में उन्होंने खूब सारे रन लुटाए. पिछले सीजन यश का इकॉनमी रेट 9.15 था. उन्होंने हालांकि टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू नहीं किया है, लेकिन उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के स्क्वाड में चुना गया था. एक खिलाड़ी के तौर पर यश का कद बढ़ रहा है और ऐसा ना हो कि कहीं उन्हें रिटेन करना RCB को बहुत भारी पड़ जाए. यश को रिटेन करने के लिए आरसीबी को कम से कम 11 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे. ऐसे में बेंगलुरु के पास उन्हें रिलीज करने का ही आखिरी विकल्प बचा होगा.
2. ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल में RCB के लिए 52 मैचों में 28.77 के औसत से 1,266 रन बनाए हैं. पिछले सीजन उन्होंने 12 मैचों में केवल 52 रन बनाए, जिससे उन्हें खूब ट्रोल होना पड़ा था. मैक्सवेल पिछले कई सीजन से आईपीएल में एक बल्लेबाज के तौर पर फेल हो रहे हैं, जिससे उनकी फ्रैंचाइजी क्रिकेट के अंदर मार्केट वैल्यू भी संभव ही कम हुई है. इससे पहले मैक्सवेल टीम के लिए बोझ बन जाएं, RCB उन्हें रिलीज कर सकती है.
3. फाफ डु प्लेसिस
फाफ डु प्लेसिस ने साल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जॉइन किया था. वो एक प्लेयर के तौर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और पिछले 3 सीजनों में कुल मिलाकर 1,636 रन बना चुके हैं. उन्होंने सेंट लूसिया किंग्स को हाल ही में अपनी कप्तानी में कैरेबियन प्रीमियर लीग का चैंपियन बनाया है. डु प्लेसिस का प्रदर्शन टॉप लेवल का रहा है, लेकिन BCCI ने जो सैलरी की कैटेगरी बनाई हैं उनके मुताबिक 11 करोड़ भी डु प्लेसिस के लिए ज्यादा प्रतीत होते हैं.
यह भी पढ़ें:
Published at : 08 Oct 2024 03:46 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
कांग्रेस कब जॉइन करेंगे योगेंद्र यादव? चुनावी नतीजों के बाद सवाल सुन लगे हंसने, देखें- जवाब में क्या कुछ कह दिया
'देवरा' ने 250 करोड़ क्लब में ली एंट्री, विक्की कौशल की इस फिल्म को पछाड़ा
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
'देश बिकेगा पूरा...', हरियाणा में BJP की बढ़त पर राकेश टिकैत का विवादित बयान
'लोकसभा चुनाव की तरह हरियाणा में भी...', नतीजों के बीच जयराम रमेश का बड़ा आरोप
प्रदीप डबासवरिष्ठ पत्रकार