IQOO 12 5G Launched: मच अवेटेड स्मार्टफोन आईक्यू 12 5G भारत में लॉन्च हो गया है. इसे आप अमेजन के माध्यम से आर्डर कर पाएंगे. फोन 3 खास बातें जो इसे एकदम यूनिक बनाती हैं.
आईक्यू स्मार्टफोन ( Image Source : Twitter )
IQOO 12 5G Price: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड आईक्यू ने भारत में IQOO 12 5G को लॉन्च कर दिया है. ये देश का पहला फोन है जिसमें स्नैपड्रैगन 8th जेन 3 चिप का सपोर्ट मिल रहा है. ये क्वालकॉम की नई चिप है जो पहले से बेहतर परफॉरमेंस और पावर एफिशिएंट है. मोबाइल फोन को आप 2 कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे जिसमें एक ब्लैक और दूसरा वाइट है. IQOO 12 5G को दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है जिसमें 12/256GB और 16/512GB है. ऐसे लोग जिन्होंने फोन को पहले 999 में प्री-बुक किया था वो इसे 13 दिसंबर से खरीद पाएंगे. वहीं, सामान्य लोग 14 दिसंबर से इस फोन को आर्डर कर पाएंगे.
कीमत इतनी है
IQOO 12 5G के 12/256GB वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये है जबकि 16/512GB वेरिएंट की कीमत 57,999 रुपये है. कंपनी HDFC और आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. अगर आप आईक्यू/वीवो का स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो आपको 5,000 रुपये का डिस्काउंट अलग से मिलेगा.
स्पेक्स और 3 खासियत
इस फोन की जो 3 बड़ी बातें हैं उसमें एक तो एंड्रॉइड 14 का मिलना, पिक्सल के बाद इस स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 14 मिल रहा है, दूसरा क्वालकॉम की चिप और तीसरा 64MP का टेलीफोटो लेंस का मिलना. अब डिटेल में स्पेक्स को जाने तो IQOO 12 5G में 6.78 इंच की LTPO एमोलेड डिस्प्ले 144hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है. फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का मेन लेंस, 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 64MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है. टेलीफोटो लेंस आपको 3x ऑप्टिकल जूम, 10xहाइब्रिड जूम और 100x डिजिटल जूम की सुविधा मिलती है.
स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है जो 120 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस स्मार्टफोन के AnTuTu स्कोर 2 मिलियन से ऊपर का है तो बताता है कि फोन कितना पॉवरफुल है.जिन लोगों को नहीं पता कि AnTuTu स्कोर क्या होता है तो दरअसल, AnTuTu स्कोर कई टेस्ट को मिलाकर एक सम्रग यानि टोटल स्कोर होता है.
14 दिसंबर को ये फोन होगा लॉन्च
रियलमी 14 दिसंबर को भारत में realme C67 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी. मोबाइल फोन की कीमत 15,000 से कम होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें:
क्या है ONDC? जानिए कैसे ये अमेजन और फ्लिपकार्ट को दे रहा चुनौती
यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.