हिंदी न्यूज़लाइफस्टाइलIran Israel War: ईरान, लेबनान और फिलिस्तीन क्या मिलकर इजरायल को दे पाएंगे शिकस्त
Iran Israel War: ईरान के हमले के बाद पूरे मिडिल ईस्ट देशों में हलचल मच गई. युद्ध की स्थिति बनती दिख रही है. ईरान, लेबनान और फिलिस्तीन के समाने इजरायल झुकने को तैयार नहीं है.
By : Hirdesh Kumar Singh | Updated at : 04 Oct 2024 02:15 PM (IST)
ईरान इज़राइल युद्ध- ज्योतिषीय भविष्यवाणी
Source : abplive
Iran Israel Conflict: इजरायल आक्रमक हो गया है. ईरान (Iran) के हमले के बाद इजरायल ने युद्ध नीति में बदलाव करते हुए ईरान, लेबनान (Lebanon) और फिलिस्तीन (Palestine) पर हमले तेज कर दिये हैं. आने वाले दिनों में स्थिति शांति बहाल हो पाएगी ऐसी फिलहाल स्थिति नहीं दिख रही है. ज्योतिष और ग्रहों की गणना की बात करें तो आने वाले कुछ दिन मिडिल ईस्ट में बड़ी हलचल लेकर आ रहे हैं.
ईरान नहीं मानेगा या अभी और बरपाएगा इजरायल पर कहर
ईरान ने कदम बढ़ा दिए हैं, वो फिलहाल पीछे हटने वाला नहीं है. ईरान (Iran) फिलहाल इजरायल से दो दो हाथ करने के मूड में दिखाई दे रहा है. ईरान की कुंडली (Kundli) से फिलहाल ऐसी ही स्थिति बनती दिख रही है.
ईरान की कुंडली कर्क लग्न की है. 1 अप्रैल 1979, दोपहर 3 बजे की कुंडली के अनुसार 20 अक्टूबर 2024 के आसपास ईरान कुछ बड़ा कर सकता है. इस दिन मंगल (Mangal) का प्रवेश कर्क राशि में होने जा रहा है. जो कि मंगल की नीच राशि मानी जाती है.
मंगल (Marsh) ग्रह को ज्योतिष में ऊर्जा, भाई, भूमि, शक्ति, साहस, पराक्रम, शौर्य और युद्ध का कारक ग्रह बताया गया है. ग्रहों की स्थिति से प्रतीत होता है कि ईरान (Iran) किसी भी स्थिति में पीछे नहीं हटेगा और आने वाले दिनों में किसी बड़े देश के सहयोग से वो बड़ी रणनीति बना सकता है.
इजरायल क्या करेगा?
इजरायल (Israel) की कुंडली 14 मई 1948 को शाम 4 बजे की है. इजरायल की कुंडली कन्या लग्न है. बीते 2 अक्टूबर को कन्या लग्न में ही सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) लगा था. इससे कुछ ही घंटे पहले ईरान ने इजरायल पर मिसाइलों से हमला कर दिया था. कुंडली में मंगल 12वें भाव में विराजमान है. 20 अक्टूबर से मंगल की स्थिति इजरायल के लिए चुनौतियां लेकर आ रही हैं. इजरायल को उसके शत्रुओं से जबरदस्त टक्कर मिलने वाले योग बन रहा है. इस बार उसके सामने 1948, 1967 और 1973 जैसी स्थिति नहीं दिखाई दे रही है.
इस बार उसे शत्रुओं से करारी टक्कर मिलने जा रही है. ग्रहों की स्थिति देखें तो इजरायल भी अपने शत्रुओं को हावी नहीं होने देगा. इजराइल की राहु (Rahu) की महा दशा चल रही है. राहु एक मायावी ग्रह है, इसे समझना मुश्किल है. इसलिए इजरायल को समझना शत्रुओं के लिए मुश्किल होगा. राहु जासूसी (detective), सीक्रेट ऑपरेशन (Secret Operation) के जरिये भी शत्रुओं की नाक में दम कर सकता है. फिलहाल इजरायल (Israel) के लिए समय कष्टकारी है, जिससे उभरने में अभी समय लगेगा.
Published at : 04 Oct 2024 02:15 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
अमेरिका, इजरायल, ईरान या लेबनान नहीं, इस देश ने दी परमाणु हमले की धमकी, कहा- उड़ा देंगे
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Amethi हत्याकांड की वजह है Love Triangle! चंदन से Video Chat करती थीं सुशील की पत्नी?
सिर्फ मलबा ही तो है... फिर क्यों एक-दूसरे के दुश्मन बने हुए हैं ये देश, पता नहीं क्या होगा अंजाम
राशिद की शादी में कौन-कौन हुआ शामिल, देखें काबुल के वेन्यू का हैरतअंगेज वीडियो
अनमोल कौंडिल्यअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार