Europe Россия Внешние малые острова США Китай Объединённые Арабские Эмираты Корея Индия

Jammu Kashmir Accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा में खड़ी ढलान से नीचे खाई में गिरी बस, कई लोगों के मरने की आशंका

1 वर्ष पहले 28

Jammu Kashmir Incidence: जम्मू-कश्मीर डोडा में एक बस खड़ी ढलान से नीचे गिर गई जिसमें कम से कम 20 लोगों की मौत होने की आशंका व्यक्त की जा रही है.

By: एबीपी लाइव | Updated at : 15 Nov 2023 01:29 PM (IST)

 जम्मू-कश्मीर के डोडा में खड़ी ढलान से नीचे खाई में गिरी बस, 5 लोगों की मौत, कई घायल

बस एक्सीडेंट की प्रतीकात्मक तस्वीर

Doda Accident: देश के पहाड़ी राज्य जम्मू-कश्मीर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. किश्तवाड़ से जम्मू जा रही एक बस सड़क से उतर गई और डोडा जिले के असार क्षेत्र में ट्रुंगल के पास एक खड़ी ढलान से लगभग 250 मीटर नीचे गिर गई. इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है.

पुलिस और बचाव दल सहित स्थानीय अधिकारी बचाव अभियान शुरू करने और त्रासदी का आंकलन करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे हैं. डोडा में पुलिस नियंत्रण कक्ष की शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि मरने वालों की संख्या 20 या उससे भी अधिक हो सकती है. 

पुलिस नियंत्रण कक्ष डोडा के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “एक यात्री बस, किश्तवाड़ से जम्मू जा रही थी, डोडा जिले के असार क्षेत्र में ट्रुंगल के पास सड़क से उतरकर 250 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर गिर गई. कई यात्रियों के मारे जाने की आशंका है.”

Union Minister Jitendra Singh tweets, "Just now spoke to DC Doda, J&K, Harvinder Singh after receiving information about the bus accident in Assar region. Unfortunately 5 are dead. Injured being shifted to District Hospital Kishtwar and GMC Doda as per requirement. Helicopter… pic.twitter.com/ThxhDjc4CZ

— ANI (@ANI) November 15, 2023

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने 5 लोगों के मरने की पुष्टि की

घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ''अस्सार क्षेत्र में बस दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद अभी जम्मू-कश्मीर के डोडा के डीसी हरविंदर सिंह से बात की. दुर्भाग्य से 5 लोगों की मृत्यु हो गई. घायलों को आवश्यकता के अनुसार जिला अस्पताल किश्तवाड़ और जीएमसी डोडा में ट्रांसफर किया जा रहा है. अधिक घायलों को ट्रांसफर करने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की व्यवस्था की जाएगी. आवश्यकतानुसार हरसंभव सहायता उपलब्ध करायी जा रही है. मैं लगातार संपर्क में हूं.”

#WATCH | At least five people died in a bus accident in Assar region of Doda in J&K. Injured shifted to District Hospital Kishtwar and GMC Doda. Details awaited. pic.twitter.com/E3WWXyhv5f

— ANI (@ANI) November 15, 2023

ये भी पढ़ें: Delhi Road Accident Deaths: सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या में 3% की कमी,  2023 में 31 अक्टूबर तक कितने लोगों की हुई मौतें?

Published at : 15 Nov 2023 12:59 PM (IST) Tags: Jammu Kashmir accident Road Accident Jammu Kashmir हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi

यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.

Read Entire Article