Rajouri Encounter: बीते दिन बुधवार (22 नवंबर) को राजौरी में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में सेना के दो अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद सर्च ऑपरेशन किया गया था.
By: अजय बाचलू | Updated at : 23 Nov 2023 12:21 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर में सेना के जवान
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की एक और नापाक हरकत सामने आई है. सीमा से सटे इलाके में पाकिस्तान ने ड्रोन की मदद से गोला बारूद गिराए. इस बात का खुलासा शुरुआती जांच में हुआ.
बुधवार (22 नवंबर) को आतंकवादियों और सेना के बीच हुई मुठभेड़ हुई थी जिसमें सेना के दो अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद से इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया क्योंकि सेना को शक था कि आतंकवादियों के पास भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद हो सकता है. शुरुआती जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि ये गोला बारूद पाकिस्तान ने सीमा पर ड्रोन के जरिए गिराया था.
यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.