हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीJio, Airtel, Vi, BSNL यूजर्स पर सरकार का बड़ा एक्शन! 1.7 करोड़ Sim Card बंद, इस वजह से कटा कनेक्शन
सरकार ने फर्जी दस्तावेजों से जारी किए गए 1.7 करोड़ सिम कार्ड बंद कर दिए हैं. एआई टूल की मदद से इन्हें ब्लॉक किया गया है. वहीं, बैंकों और पेमेंट वॉलेट की ओर से करीब 11 लाख अकाउंट को फ्रीज कर दिया है.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: अविनाश झा | Updated at : 07 Oct 2024 06:33 AM (IST)
Fake Sim Cards: जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल सिम कार्ड यूजर्स पर सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. सरकार ने इन सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स के करीब 1.7 करोड़ सिम कार्ड बंद कर दिए हैं. इन सिम कार्ड्स को फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज के जरिए इश्यू कराया गया था. सरकार उन सिम कार्ड्स को बंद कर रही है, जो फर्जी दस्तावेज देकर इश्यू कराए गए थे. ऐसे में आपको मालूम होना चाहिए कि आपका सिम कार्ड दूसरे के दस्तावेज पर इश्यू न हो. अगर ऐसा होता है तो आपका सिम कार्ड भी बंद हो सकता है. सरकार लगातार ऐसे फर्जी सिम कार्ड्स को बंद कर रही है, जिससे स्पैम कॉल्स को रोका जा सके.
एआई की मदद से बंद किए गए सिम
नकली या जाली डॉक्यूमेंट से खरीदे गए 1.77 करोड़ मोबाइल कनेक्शन को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टूल की मदद से ब्लॉक किया गया है. इसके अलावा, दूरसंचार विभाग (डीओटी) के साथ काम करने वाले चार दूरसंचार सेवा ऑपरेटर (TSP) ने 45 लाख नकली इंटरनेशनल कॉल को दूरसंचार नेटवर्क तक पहुंचने से रोक दिया है.
11 लाख अकाउंट को किया गया फ्रीज
इधर, संचार मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि बैंकों और पेमेंट वॉलेट की ओर से करीब 11 लाख अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया है. सरकार का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी सिम कार्ड्स को ब्लॉक किए जाएंगे.
ये स्टेप्स करें फॉलो
अगर आप भी पता लगाना चाहते हैं कि आपका सिम कार्ड किसके आधार कार्ड पर इश्यू कर दिया गया है, तो ये स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
1. सबसे पहले tafcop.sancharsaathi.gov.in पर जाएं
2. यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा.
3. इसके बाद आपके पास एक OTP आएगा, इसे दर्ज करें.
4. फिर आपके सामने सारी जानकारी आ जाएगी कि आपकी आईडी से कितने सिम लिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-
Published at : 07 Oct 2024 06:33 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
देश के 12 राज्यों में बारिश का अलर्ट! आंधी-तूफान लेकर कहां आएंगे बादल, दिल्ली-यूपी में क्या हाल, जानें
दिल्ली में सुबह के समय ठंड और दिन में गर्मी कब तक? IMD ने दिया ये जवाब
भारत आई सबसे महंगी Rolls-Royce! आखिर इस कार में ऐसा क्या है खास?
कराची एयरपोर्ट के पास विस्फोट, 2 की मौत, 10 लोग घायल
व्यालोक पाठक