हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीJio vs Airtel: रिचार्ज प्लान्स महंगे होने के बाद से, ज्यादा सस्ता प्रीपेड प्लान कौनसी कंपनी दे रही है?
Cheapest Recharge Plans under 250: अगर आप रिचार्ज प्लान्स महंगे होने के बाद ये ढूंढ रहे हैं कि जियो और एयरटेल में से ज्यादा सस्ता प्लान कौन ऑफर कर रहा है, तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: Devesh Jha | Updated at : 16 Aug 2024 06:57 AM (IST)
Jio vs Airtel
Source : Getty
Jio vs Airtel: जियो और एयरटेल भारत की दो बड़ी टेलीकॉम कंपनियां हैं. भारत के ज्यादातर ग्राहक इन्हीं दोनों कंपनियों के सिम का इस्तेमाल करते हैं. लिहाजा, इन दोनों कंपनियों के प्लान में जरा भी फर्क आता है, तो उसका असर बहुत सारे टेलीकॉम यूज़र्स पर पड़ता है.
यही कारण है कि पिछले महीने यानी जुलाई 2024 में जियो और एयरटेल ने अपने-अपने प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज प्लान्स की कीमत को बढ़ा दिया था. इन दोनों कंपनियों ने अपने-अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में करीब 25-30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की, जिससे यूज़र्स की जेब पर काफी असर पड़ा है.
जियो या एयरटेल
अब रिचार्ज प्लान्स इतने महंगे हो गए हैं कि यूज़र्स को हरेक प्लान खरीदने के लिए काफी सोच-विचार करना पड़ रहा है. इस कारण हम अपने इस आर्टिकल में दोनों कंपनियों के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो महंगे रिचार्ज प्लान्स के इस दौर में आपकी काफी मदद कर सकते हैं. दोनों कंपनियों का यह प्लान 250 रुपये से कम कीमत में मिलता है.
₹250 से कम वाला जियो का रिचार्ज प्लान
जियो के इस रिचार्ज प्लान की कीमत 249 रुपये है. इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूज़र्स को 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, रोज 100 एसएमएस और रोज 1GB डेटा बेनिफिट्स मिलता है. अगर आप रोजाना करीब 1GB इंटरनेट डेटा का खर्च करते हैं, तो आपके लिए यह बजट रेंज में एक अच्छा प्लान हो सकता है. डेली डेटा खत्म होने के बाद यूज़र्स को 64Kbps की स्पीड से डेटा मिलेगा.
₹250 से कम वाला एयरटेल का प्लान
जियो के इस रिचार्ज प्लान की कीमत 249 रुपये है. इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूज़र्स को 24 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, रोज 100 एसएमएस और कुल 24GB डेटा बेनिफिट्स मिलता है. यह प्रतिदिन 1GB डेटा के बराबर ही होता है, लेकिन आप चाहे तो इसका इस्तेमाल एक दिन में भी कर सकते हैं या इसे पूरे 24 दिनों तक में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा एयरटेल यूज़र्स को इस प्लान के साथ विंक म्यूज़िक का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.
Jio vs Airtel: दोनों में कौन बेहतर है?
Jio vs Airtel: 249 रुपये वाले इन दोनों प्लान्स की तुलना करें तो निश्चित तौर पर जियो का प्लान ज्यादा बेहतर साबित होगा, क्योंकि जियो अपने 48 करोड़ यूज़र्स को इस प्लान के जरिए 4 दिनों की एक्सट्रा वैलिडिटी दे रही है. वहीं, एयरटेल की कंपनी समान कीमत में यूज़र्स को मात्र 24 दिनों की यानी 4 कम दिनों की वैधता दे रही है.
यह भी पढ़ें:
Elon Musk और Donald Trump का जबरदस्त AI Dance Video वायरल, हंस-हंस कर लोट-पोट हो जाएंगे आप
Published at : 16 Aug 2024 06:57 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
बिहार: जेल से निकले अनंत सिंह, महारानी स्थान में करेंगे पूजा, जानिए पूरा कार्यक्रम
कोरोना की तरह महामारी बनता जा रहा मंकीपॉक्स, अफ्रीका के बाहर भी मिल रहे मरीज; 100 से ज्यादा लोगों की हुई मौत
पता चल जाएगा कंसीव करने का सटीक टाइम, जानें क्या होता है सलाइवा टेस्ट
झारखंड के बेरोजगारों के लिए खुशखबरी! 35 हजार पदों पर अक्टूबर तक हो जाएगी भर्ती, CM सोरेन का ऐलान
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार