Europe Россия Внешние малые острова США Китай Объединённые Арабские Эмираты Корея Индия

Jio का नया एंटरटेंनमेंट डोज, अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान में मिलेगा Sony Liv और Zee5 का फ्री सब्सक्रिप्शन

1 वर्ष पहले 17

अगर आप भी 5G डेटा प्लान के साथ फ्री ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं, तो जियो का ये प्लान आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

Jio new entertainment dose free subscription of Sony Liv and Zee5 will be available in unlimited 5G data plan Jio का नया एंटरटेंनमेंट डोज, अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान में मिलेगा Sony Liv और Zee5 का फ्री सब्सक्रिप्शन

जियो ( Image Source : ABP Live )

अगर आपसे कोई कहें कि आपको मोबाइल के 5G डेटा प्लान के साथ OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जो आप शायद इस बात को मजाक में लें, लेकिन यहां हम आपको जियो के एक ऐसे ही प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान तो मिलेगा. साथ में Sony Liv और Zee5 जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. बता दें कि ट्राई की तरफ से जियो और एयरटेल को अनलिमिटेड डेटा के टर्म और कंडीशन को साफ-साफ बताने का निर्देश दिया गया है. ऐसे में अनलिमिटेड 5G डेटा का मतलब 30 दिनों तक अधिकतम 300GB डेटा है.

909 रुपये वाले प्लान के फायदे

जियो के 909 रुपये वाले प्लान में डेली 2GB डेटा ऑफर किया जाएगा. यह प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है. मतलब 84 दिनों तक आपको डेली अधिकतम 2 जीबी डेटा दिया जाएगा. साथ ही डेली के हिसाब से 100SMS की सुविधा दी जाएगी. इस प्लान में आपको Sony LIV, Zee 5 और जियो टीवी का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा. इसके अलावा जियो सिनेमा और जियो क्लाउड पर एक्सेस दिया जाएगा.

जल्द लॉन्च होगा 5G रिचार्ज प्लान

बता दें कि जियो की तरफ से एक साल पहले ही 5G नेटवर्क को रोलआउट कर दिया गया है. देश के ज्यादा लोकेशन में 5G सर्विस मौजूद है. फिलहाल जियो और एयरटेल दोनों की तरफ से मुफ्त 5G डेटा ऑफर किया जा रहा है. इसके लिए न्यूनतम 249 रुपये का रिचार्ज कराना होता है. रिपोर्ट की मानें, तो जियो और एयरटेल की ओर से जल्द 5G रिचार्ज प्लान को लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि जियो और एयरटेल की तरफ से ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है. अगर आप भी 5G डेटा प्लान के साथ फ्री ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं, तो जियो का ये प्लान आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. आपको बता दें जियो के इस प्लान के अलावा एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया भी ऐसे कुछ प्लान पेश कर चुकी हैं, जिनकी जानकारी उनकी ऑफिशियल साइट्स पर आपके लिए उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें : 

WhatsApp ला रहा है धांसू फीचर, वीडियो कॉल के दौरान सुन सकेंगे म्यूजिक

Published at : 08 Dec 2023 02:07 PM (IST) Tags: Airtel Jio Tech news Vi idea हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Technology News in Hindi
Read Entire Article