हिंदी न्यूज़लाइफस्टाइलधर्मKarvachauth 2024: करवाचौथ में सुहाग का सामान खरीदने के लिए क्या देखना चाहिए शुभ मुहूर्त?
Karvachauth 2024: हिंदू धर्म में व्रतों का बहुत महत्व है. सुहाग की सलामती के लिए महिलांए करवाचौथ का व्रत रखती हैं. पति की लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य के लिए महिलाएं करवाचौथ का व्रत रखती हैं
By : एबीपी लाइव | Updated at : 07 Oct 2024 01:00 PM (IST)
करवाचौथ 2024
Source : abp live
Karvachauth 2024: हिंदू धर्म में सुहाग से जुड़े व्रतों का बहुत महत्व है. इन व्रतों को रखने से वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहती है. करवाचौथ के व्रत की हिंदू धर्म में बहुत मान्यता है. ऐसा कहा जाता है कि करवाचौथ का व्रत रखने से पति की लंबी उम्र होती है. साथ ही इस व्रत को रखने से पति-पत्नी के रिश्ते में मजबूती बनी रहती है.
हिंदू धर्म में सुहाग से जुड़े व्रतों का बहुत महत्व है. इन व्रतों को रखने से वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहती है.करवाचौथ के व्रत की हिंदू धर्म में बहुत मान्यता है. महिलाएं करवाचौथ का व्रत पति की दीर्घ आयु, तरक्की और अच्छे स्वास्थ्य के लिए निर्जला व्रत रखती हैं, जिसका पारण चांद निकलने पर किया जाता है.
करवाचौथ 2024 शुभ मुहूर्त (Karvachauth 2024 Shubh Muhurat)
पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का पर्व मनाया जाता है. इस साल 20 अक्टूबर, रविवार 2024 को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा. इस दिन व्यतीपात योग के साथ कार्तिक नक्षत्र का संयोग बन रहा है, जो व्रत के महत्व को बढ़ा रहा है .ऐसे में चांद की पूजा करना और भी लाभदायक माना जाएगा, जिससे व्रत के संपूर्ण फल की प्राप्ति होगी.
- पंचांग के अनुसार करवा चौथ पर पूजा का शुभ मुहूर्त 20 अक्टूबर शाम 5 बजकर 46 मिनट से शुरू होगा.
- ये मुहूर्त 20 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 46 मिनट से शुरू होगा.ये मुहूर्त 7 बजकर 2 मिनट तक रहेगा.
- चांद निकलने का समय शाम 7 बजकर 44 मिनट तक का है.
महिलाओं को करवाचौथ व्रत के लिए सामान खरीदने के लिए कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
इन बातों का रखें ख्याल-
• करवाचौथ की पूजा में इस्तेमाल होने वाले करवे को कभी भी मंगलवार के दिन नहीं लेना चाहिए. मंगलवार को करवा लेना शुभ नहीं माना जाता है.
• वैसे तो आप किसी भी दिन सुहाग का सामान खरीद सकती हैं पर रविवार के दिन चूड़ियां खरीदना और पहनना बहुत शुभ माना जाता है.तो आप कोशिश करें की इस चूड़ियां अनवाश कर फिर करवा चौथ के दिन पहनें
• करवाचौथ के दिन सुहागिन महिलाओं को 16 श्रंगार करना चाहिए जिसमें चूड़ी, बिंदी, बिछिया, पायल, मंगलसूत्र, सिंदूर, आलता, मेंहदी, लिपिस्टिक, नेल पोलिश, काजल, नथ, गजरा,मांग टीका, झुमके, बाजूबंद,कमरबंद,अंगूठी आदि शामिल है.
• करवाचौथ के दिन सुहगिन महिलाओं को मंगलसूत्र और चूड़ियां खरीदनी चाहिए यह बहुत शुभ माना जाता है
• करवाचौथ की पूजा के लिए मिट्टी या तांबे के करवे का प्रयोग होता है, पान, सींक, कलश, अक्षत, चंदन,फूल, हल्दी, देसी घी, कच्चे दूध, दही, शहद,शक्कर का बूरा, रोली, मौली का प्रयोग होता है
• करवाचौथ के दिन चांद निकलने के बाद करवाचौथ व्रत कथा का पाठ करके चंद्रमा को अर्घ्य दिया जाता है. फिर चंद्रमा को छलनी से देखने के बाद अपने पति का चेहरा देखना चाहिए
• फिर पति के हाथ से जल ग्रहण करके व्रत का पारण करना चाहिए.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें
Published at : 07 Oct 2024 01:00 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
'जब तक कान से भाप न निकलने लगे', किसने राहुल गांधी को खिला दी मिर्ची? देखें Video
जम्मू कश्मीर में असली किंग मेकर होंगे ये 5 मनोनीत सदस्य! जानें LG के प्रस्ताव पर क्यों मचा है बवाल?
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
यूपी उपचुनाव की तारीखों के ऐलान की संभावना के बीच सपा और BJP की अहम बैठक, हुई ये चर्चा
बिना नॉमिनी घोषित किये ही हो जाए खाता धारक की मृत्यु, तो किसे मिलेंगे खाते में मौजूद पैसे
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्टForeign Expert