हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीलाइफस्टाइलKarwa Chauth 2024 Gifts: करवा चौथ पर पत्नी को दें ये यूनीक गिफ्ट्स, चार गुना ज्यादा बढ़ जाएगा प्यार
Karwa Chauth Gifts: इस बार करवा चौथ पर पत्नी को कुछ स्पेशल देकर हैरान करना चाह रहे हैं तो इन गिफ्ट आइडियाज को जरूर फॉलो कीजिए. ये आपके बजट में भी रहेंगे और आपकी पत्नी को बेहद पसंद भी आएंगे.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 10 Oct 2024 11:25 AM (IST)
इस बार करवा चौथ पर पत्नी को कुछ स्पेशल देकर हैरान करना चाह रहे हैं तो इन गिफ्ट आइडियाज को जरूर फॉलो कीजिए. ये आपके बजट में भी रहेंगे और आपकी पत्नी को बेहद पसंद भी आएंगे.
रिस्ट वॉच : करवा चौथ पर आप अपनी पत्नी के लिए एक खूबसूरत घड़ी ले सकते हैं. आजकल काफी स्टाइलिश घड़ियां ट्रेंड में हैं. आप अपनी पत्नी की पसंद के हिसाब से उन्हें पसंद कर सकते हैं. आपकी पत्नी को ये तोहफा जरूर पसंद आएगा. आप चाहें तो स्पोर्ट्स वॉच भी दे सकते हैं. ये देखने में स्टाइलिश होने के साथ साथ फिटनेस के लिए हेल्पफुल भी होगी.
मेकअप किट : मेकअप के बिना महिलाओं का तैयार होना अधूरा माना जाता है. कहीं भी जाने के लिए उन्हें मेकअप की जरूरत पड़ती ही है. ऐसे में आप मेकअप किट देकर भी अपनी लाइफ पार्टनर को खुश कर सकते हैं. ये आसानी से आपके बजट में भी आ जाएगा. अगर आपको पता हो कि आपकी वाइफ या गर्लफ्रेंड किस बैंक का मेकअप इस्तेमाल कर रही है तो आप इस ब्रांड का मेकअप किट बनवा सकते हैं.
स्टाइलिश हैंडबैग : हैंडबैग ना केवल महिलाओं को पसंद होता है बल्कि ये उनकी जरूरत भी होता है. अगर आपकी पत्नी को हैंडबैग पसंद हो तो इस बार एक क्वालिटी वाला हैंडबैग खरीद कर उनको गिफ्ट कर दीजिए. बाजार में हर कीमत के हैंडबैग मौजूद हैं और आप अपनी पत्नी की पसंद तो जानते ही होंगे. तो देर किस बात की, आप चाहें तो ऑनलाइन भी खूबसूरत और ट्रैंडी हैंडबैग ऑर्डर कर सकते हैं.
फुट वियर : फुटवियर ऐसी चीज है जो हर किसी को पसंद आती है और ये काफी इस्तेमाल भी होते हैं. ऐसे में आप पत्नी को पार्टी वियर फुट वियर खरीद कर गिफ्ट दे सकते हैं. अगर आपकी पत्नी एक्सरसाइज करती हैं तो आप उनको स्पोर्ट्स शूज भी गिफ्ट कर सकते हैं जिसे पहन कर वो वाकई स्लिम और फिट हो जाएंगी.
ब्यूटी पार्लर का गिफ्ट हैंपर: अगर आपकी पत्नी को सजने सवंरने का शौक है तो आपको उनको किसी ब्यूटी पार्लर का गिफ्ट हैंपर देना चाहिए. आप उनको साउना या किसी मसाज पार्लर का गिफ्ट हैंपर भी दे सकते हैं. इससे उनकी खूबसूरती भी बढ़ेगी कामकाज के बाद होने वाली थकान को उतारने में भी कामयाब हो सकेंगी.
Published at : 10 Oct 2024 11:24 AM (IST)
क्या है पारसियों की दोखमेनाशिनी परंपरा? जिसके इतर होगा रतन टाटा का अंतिम संस्कार
रतन टाटा के निधन पर अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख, कहा- 'भारत ने सच्चा रत्न खो दिया, जिसने...'
रतन टाटा को जब इस बड़ी कंपनी से मिला था नौकरी का ऑफर, इस वजह से कर दिया था इनकार
Rekha Birthday: एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा के सात अफेयर, एक एक्टर तो उम्र में था 13 साल छोटा
डॉ. सूर्यभूषण, प्रोफेसरProfessor