Europe Россия Внешние малые острова США Китай Объединённые Арабские Эмираты Корея Индия

Maharashtra: मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, इमेल करके बिटकॉइन में मांगे एक मिलियन डॉलर

1 वर्ष पहले 16

Mumbai News: मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मिली धमकी के मामले में पुलिस ने केस दर्ज करके जांच भी शुरू कर दी है.

By: एबीपी लाइव | Updated at : 24 Nov 2023 07:17 AM (IST)

 मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, इमेल करके बिटकॉइन में मांगे एक मिलियन डॉलर

मुंबई एयरपोर्ट ( Image Source : Getty )

Mumbai International Airport: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बने छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ये धमकी गुरुवार (23 नवंबर) को ईमेल की जरिए दी गई जिसमें 10 लाख डॉलर 48 घंटे के अंदर बिटकॉइन में देने की मांग की गई. 

मामले पर मुंबई पुलिस ने कहा, "सहार पुलिस ने ईमेल आईडी-quaidacasrol@gmail.com का उपयोग करके धमकी भरा मेल भेजने के लिए एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है." पुलिस के मुताबिक, ये ईमेल गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) के फीडबैक इनबॉक्स पर भेजा गया था.

क्या लिखा था ईमेल में?

धमकी भरे ईमेल में लिखा था, "विषय- ब्लास्ट. ये आपके हवाई अड्डे के लिए आखिरी चेतावनी है. अगर बिटकॉइन में 10 लाख डॉलर पते पर ट्रांसफर नहीं किए गए तो हम 48 घंटों के अंदर टर्मिनल-2 को विस्फोट करके उड़ा देंगे. एक और अलर्ट 24 घंटे बाद आएगा." फिलहाल पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 385 (जबरन वसूली करने के लिए किसी व्यक्ति को चोट लगने का डर रखना) और 505 (1) (बी) (जनता में डर पैदा करने या सार्वजनिक शांति के खिलाफ भय पैदा करने के इरादे से दिए गए बयान) के तहत अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. 

पुलिस ने पता लगाया आईपी एड्रेस

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एयरपोर्ट और उसके आसपास के इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही ये धमकी भरा ईमेल जिस आईपी एड्रेस से भेजा गया है पुलिस ने उसका पता लगा लिया है. अब पुलिस धमकी भरे ईमेल को भेजने वाले शख्स की पहचान करने में जुट गई है. बता दें कि इससे पहले भी मुंबई पुलिस को कई धमके भरे कॉल आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें: 'दाऊद गैंग ने पीएम मोदी और सीएम योगी की हत्या करने के लिए कहा...', मुंबई पुलिस को आया धमकी भरा कॉल, आरोपी अरेस्ट

Published at : 24 Nov 2023 06:26 AM (IST) Tags: Mumbai International Airport Maharashtra MUMBAI हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
Read Entire Article