(Source: ECI | ABP NEWS)
हिंदी न्यूज़लाइफस्टाइलधर्मMahasaptami 2024 Wishes in Hindi: नवरात्रि की महासप्तमी पर मां कालरात्रि के भक्तिमय संदेश प्रियजनों को भेजकर दें शुभकामनाएं
Navratri 2024 Day 7 Wishes: शारदीय नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा कर अपनों को महासप्तमी (Maha saptami) के मैसेज भेजकर इस पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 09 Oct 2024 06:55 AM (IST)
शारदीय नवरात्रि 2024 शुभकामनाएं
Source : abplive
Happy Shardiya Navratri 2024 Day 7 Maa Kalratri Wishes: महाशक्ति मां दुर्गा का सातवां स्वरूप है कालरात्रि. मां कालरात्रि काल का नाश करने वाली हैं, इसी वजह से इन्हें कालरात्रि कहा जाता है. मां कालरात्रि भक्तों के हर कष्टों को पलभर में दूर करती हैं. शत्रु इनके नाम से थर-थर कांपते हैं. कहते हैं कि शारदीय नवरात्रि की महासप्तमी पर मां कालरात्रि की पूजा करने वालों को हर परिस्थिति में विजय प्राप्त होती है.
देवी कालरात्रि की पूजा करने से काम, क्रोध, मद और लोभ जैसे मानसिक दोष भी दूर हो जाते हैं. शारदीय नवरात्रि की महासप्तमी पर अपनों को मां कालरात्रि के भक्तिमय संदेश भेजकर शुभकामनाएं दें.
मां कालरात्रि आपके शत्रुओं का नाश करें
सुख समृद्धि वैभव ख्याति प्रदान करें.
शुभ दुर्गा सप्तमी
या देवी सर्वभूतेषु माँ कालरात्रि रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
नवरात्रि के 7वें दिन की शुभकामनाएं
आकस्मिक संकटों से रक्षा करती माता कालरात्रि
भय, दुख, शत्रु से मुक्ति का मार्ग दिखाती माता
देवी कालात्रि की शरण में जो भी आता
हर तकलीफ भूल है जाता
एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता।
लम्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्त शरीरिणी॥
मां कालरात्रि भक्तो के कष्टों को हरती
शत्रुओं का संहार करती
जो तुम्हारे गुण गावे
मनोवांछित फल पावे
ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै ऊं कालरात्रि दैव्ये नम:
शारदीय नवरात्रि की महासप्तमी की शुभकामनाएं
रक्तबीज का संहार कर आतंक भय से मुक्ति दिलाई
अपने भक्तों की पीड़ा दूर करने
देखो मां कालरात्रि आईं
दूर करने सबकी पीड़ा
शुभ महासप्तमी
हर पल खुशी कदम चूमे
नवरात्रि में हम सब मिलकर झूमें
हो न कभी आपका दुख से सामना.
जय माता दी, महासप्तमी की शुभकामनाएं
Shardiya Navratri 2024 Day 7: नवरात्रि के 7वें दिन मां कालरात्रि की पूजा, भोग और मंत्र यहां जानें
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Published at : 09 Oct 2024 06:55 AM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
इजरायल ने की बड़ी गलती, पहले जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान में दिखाया और फिर...
घटती कमाई के बावजूद 250 करोड़ के पार हुई ‘देवरा’, जानें-12वें दिन का कलेक्शन
इस यूनिवर्सिटी ने फाइनल ईयर स्टूडेंट्स को लेकर किया बड़ा फैसला, अब फेल छात्रों का साल नहीं होगा खराब, जानें कैसे
Apple की कॉपी कर रहा Samsung? लीक में दिखा iPhone जैसा इंटरफेस, जानें पूरी डिटेल
प्रदीप डबासवरिष्ठ पत्रकार