हिंदी न्यूज़लाइफस्टाइलहेल्थMale Hygiene: महिला ने गंदा रहने के चलते पति से मांगा तलाक, जानें पुरुष कैसे रखें अपनी हाइजीन का खयाल
Male Hygiene: महिलाओं को पुरुषों का गंदा रहना बिल्कुल भी पसंद नहीं आता है. ऐसे में उन्हें कुछ हेल्दी आदतों को अपनाकर साफ-सफाई और स्वच्छता ख्याल रखना चाहिए.
By : कोमल पांडे | Updated at : 18 Sep 2024 11:12 AM (IST)
Men Hygiene : आगरा में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. गंदा रहने के चलते एक महिला ने शादी के 40 दिन बाद ही अपने पति से तलाक मांग लिया है. पति नहाने की बजाय शरीर पर गंगाजल छिड़कर रहता है. शुरू में पत्नी ने ध्यान नहीं दिया लेकिन जब बाद में टोका तो बाद बिगड़ गई. अब महिला तलाक पर अड़ गई है. उसका कहना है कि वह ऐसे गंदगी पसंद पति के साथ पूरी लाइफ नहीं बिता सकती है. दरअसल, पर्सनल हाइजीन बेहद जरूरी चीज है.
लड़कियां फर्स्ट डेट से लेकर ऑफिस मीटिंग या शादी तक हमेशा हाइजीन को लेकर कॉन्शियस रहती हैं. वे लड़कों या पार्टनर की पर्सनल हाइजीन चुपके से नोटिस भी करती हैं. पर्सनल हाइजीन खुद की सेफ्टी से जुड़ा है. इसमें लापरवाही से कई समस्याएं हो सकती हैं. महिलाएं खुद को साफ रखने में पुरुषों से आगे हैं. ऐसे में जानिए पुरुषों अपनी हाइजीन का ख्याल कैसे रखें...
ये भी पढ़ें: Nipah Virus: केरल में निपाह संक्रमित की मौत क्या खतरे की घंटी? जानें क्या है ये वायरस, कितना खतरनाक
पुरुषों के पर्सनल हाइजीन मेंटेन करने के 8 टिप्स
1. फेशियल हाइजीन
घर में रहते हुए पुरुष हर दिन कम से कम दो बार अपने चेहरे की साफ-सफाई जरूर करें. इसके लिए फेशियल क्लिंजर या फेश वॉश का इस्तेमाल करें. इससे त्वचा रुखी-सूखी त्वचा से छुटकारा मिलेगा और फ्रेशनेस आएगी.
2. डेंटल हाइजीन
दांतों की सफाई भी बेहद जरूरी है. मुंह की सफाई से सेहत भी अच्छी रहती है. दिन में दो बार ब्रश करना चाहिए. जीभ को एक बार फ्लॉस या स्क्रब जरूर करें. जीभ को साफ न करने से बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं. इससें सांसों की बदबू हो सकती है. ऐसी चीजें भी न खाएं, जो कैविटी का कारण बनें.
3. हेयर हाइजीन
सिर, चेहरे और नाक के बालों को ट्रिम करें, बालों को ठीक तरह से संवारें. नियमित तौर पर शेव करें, दाढ़ी मूंछ ग्रूम करने करने वाले प्रोडक्ट्स का भी यूज कर सकते हैं. प्राइवेट पार्ट्स और अंडर आर्म्स को भी क्लीन रखें.
4. साफ अंडरवियर ही पहने
पुराना या गंदा अंडरवियर न पहनें. इससे वायरस, फंगस और बैक्टीरिया पनपते हैं. हमेशा साफ-सुथरा और फिटिंग का ही अंडरवियर लें. सिंथेटिक कपड़े से बने अंडरवियर की बजाय कॉटन के अंडरवियर पहने, इससे पसीना सूखता है और हवा पास होता है.
5. मॉइश्चराइज करें.
6. प्राइवेट पार्ट्स साफ रखें, टॉवेल बदलिए
प्राइवेट पार्ट्स के आसपास नीचे तक साफ रखें. यहां बैक्टीरिया के बढ़ने का सबसे ज्यादा खतरा रहता है. बैक्टीरिया से बदबू आ सकती है और इंफेक्शन भी फैल सकता है. इसकी नियमित साफ-सफाई रखें. एंटीफंगल डस्टिंग पावडर लगाएं. अपना तौलिया नियमित बदलते रहें और चादर को भी साफ रखिए.
7. पैरों की हाइजीन
अगर पैरों के नाखूनों में गंदगी जमा हो रही है तो उसे काट लें. नाखून काटने के बाद उनके किनारे गोल और साफ रखें. त्वचा को सॉफ्ट बनाएं, उसे फटने से बचाने के लिए हैंड लोशन लगा सकते हैं.
8. वर्कआउट हाइजीन
वर्कआउट यानी एक्सरसाइज करने के दौरान निकलने वाला पसीना रोमछिद्रों को बंद कर सकता है. इससे ऑयल और डेड सेल्स अंदर ही रह जाती है. इसलिए एक्सरसाइज करने के बाद गुनगुने पानी से नहाएं. इससे साफ-सफाई भी बनी रहेगी और खुजली जैसी समस्याएं भी नहीं होंगी.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: ALERT! किचन में रखा बर्तन साफ करने वाला स्क्रब कर सकता है किडनी खराब, जानें हो सकता है कितना खतरनाक
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Published at : 18 Sep 2024 11:12 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
50 सालों की साख, महिला वकीलों की सेफ्टी और सीबीआई जांच... कोलकाता केस की सुनवाई में क्या-क्या हुआ, पढ़ें SC की बड़ी टिप्पणियां
'एक हफ्ते के भीतर अरविंद केजरीवाल खाली कर देंगे सीएम आवास, हमें सुरक्षा की चिंता', बोले संजय सिंह
एकता कपूर के 'नागिन 7' को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें- कब लॉन्च होगा ये शो?
'क्रिटिक्स की तारीफ से पेट नहीं भरता, प्रोड्यूसर काम नहीं देते', स्त्री 2 एक्टर ने क्यों कही ये बात
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार