Mamata Banerjee: क्रिकेट टीम की प्रैक्टिस जर्सी का रंग भगवा होने पर CM ममता बनर्जी ने BJP पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि हर चीज को भगवा करने की कोशिश की जा रही है जो स्वीकार नहीं है.
By: एबीपी लाइव | Updated at : 18 Nov 2023 12:01 AM (IST)
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (फाइल फोटो) ( Image Source : PTI )
Mamata Banerjee On BJP: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार (17 नवंबर) को बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर भारतीय क्रिकेट टीम समेत देशभर के विभिन्न संस्थानों का भगवाकरण करने का प्रयास करने का आरोप लगाया.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सीएम बनर्जी ने मध्य कोलकाता के पोस्ता बाजार में जगधात्री पूजा के उद्घाटन अवसर पर आरोप लगाया कि बीजेपी ने न केवल क्रिकेट टीम की प्रैक्टिस जर्सी, बल्कि मेट्रो स्टेशनों की पेंटिंग में भी भगवा रंग पेश किया है.
उन्होंने कहा, "वे पूरे देश को भगवा रंग में रंगने का प्रयास कर रहे हैं. हमें अपने भारतीय खिलाड़ियों पर गर्व है. मुझे विश्वास है कि वे विश्व कप में चैंपियन होंगे लेकिन वे (बीजेपी) वहां भी भगवा रंग लेकर आए हैं. हमारे लड़के अब भगवा रंग की जर्सी में प्रैक्टिस कर रहे हैं. मेट्रो स्टेशनों को भगवा रंग में रंग दिया गया है. यह अस्वीकार्य है." सीएम बनर्जी ने किसी का नाम लिए बगैर इस कृत्य की निंदा की जिसको वह पक्षपातपूर्ण राजनीति मानती हैं.
'मायावती ने भी बनवाई थी कभी अपनी एक मूर्ति...'
टीएमसी अध्यक्ष ने कहा, ''मुझे उनकी मूर्तियां खड़ी करने पर कोई आपत्ति नहीं है लेकिन वो हर चीज को भगवा रंग में रंगने की कोशिश कर रहे हैं.'' उन्होंने बसपा सुप्रीमों का उदाहरण देते हुए कहा, ''मैंने एक बार देखा था. मायावती ने अपनी एक मूर्ति बनवाई थी. उसके बाद, मैंने ऐसा कुछ नहीं सुना. इस तरह की नौटंकी हमेशा फायदे की ओर नहीं ले जा सकती. सत्ता आती और जाती रहती है.'' बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि 'यह देश जनता का है, न कि सिर्फ एक पार्टी की जनता का.'
बीजेपी ने ममता के आरोप पर किया पलटवार
टीएमसी प्रमुख की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए बीजेपी ने उनके आरोपों को 'प्रतिशोधात्मक दृष्टिकोण का प्रतिबिंब' करार दिया है. बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने कहा, "कुछ दिनों के बाद वह सवाल कर सकती हैं कि हमारे राष्ट्रीय ध्वज में भगवा रंग क्यों है. हम ऐसे बयानों पर प्रतिक्रिया देना भी उचित नहीं समझते हैं."
'पहले सीपीआईएम से लड़ी, अब बीजेपी से लड़ रही हूं'
बनर्जी ने केंद्र सरकार पर राज्य का फंड रोकने के लिए निशाना साधते हुए कहा कि हजारों (मनरेगा) श्रमिक वंचित रह गए हैं. उन्होंने कहा, "पहले मैंने सीपीआई (एम) से लड़ाई लड़ी थी और अब मुझे दिल्ली की सत्ता में मौजूद पार्टी से लड़ना पड़ रहा है.'' बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के आगामी संस्करण के बारे में बात करते हुए उन्होंने यह भी दावा किया कि 70 हजार से अधिक बिजनेसमैन देश छोड़ चुके हैं, ये सभी देश में निवेश कर सकते थे.