- होम
- फोटो गैलरी  / ग्रह गोचर
- Mangal Gochar 2023: मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर, इन राशियों को मिलेंगे शुभ परिणाम, आय के नए स्रोत होंगे प्राप्त
By : एबीपी लाइव | Updated: 14 Nov 2023 08:10 PM (IST)
Mars Transit in Scorpio: 16 नवंबर को मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर होने वाला है. यह गोचर कई राशियों के लिए बहुत शुभ परिणाम लेकर आया है. जानते हैं लकी राशियों के बारे में.
ज्योतिष शास्त्र में मंगल को लाल ग्रह का दर्जा दिया गया है. मंगल ग्रह हमारे जीवन में बेहद ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. 16 नवंबर को मंगल सुबह 10:03 पर वृश्चिक राशि में गोचर करने जा रहा है. इस गोचर के दौरान कुछ राशियों को बेहतर परिणाम मिलने वाला है.
मिथुन- मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर मिथुन राशि के जातकों के लिए बहुत अनुकूल साबित होने वाला है. यह गोचर आपको और अधिक प्रभावशाली बनाएगा. वृश्चिक राशि में मंगल का यह गोचर मिथुन राशि के जातकों को अधिक प्रतिभाशाली बनाएगी. आप अपने शत्रुओं और प्रतिस्पर्धियों को आसानी से पराजित कर देंगे.
मिथुन राशि के निवेश के लिए भी बेहद ही अनुकूल समय साबित होगा. मिथुन राशि के लोगों स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सावधान रहना होगा. आपको विदेश यात्रा का अवसर प्राप्त हो सकता है. इस राशि के लोगों को आकस्मिक धन लाभ होने के योग हैं.
कर्क- कर्क राशि के जातकों के लिए यह गोचर बहुत लाभकारी रहने वाला है. इस राशि के छात्र जातकों के लिए यह गोचर विशेष तौर पर शुभ परिणाम लेकर आएगा. कर्क राशि के लोगों को इस गोचर के दौरान करियर में तरक्की होने के योग बनेंगे.
कर्क राशि के जातकों के पार्टनर के साथ संबंध मजबूत होंगे. निवेश के लिए यह समय बहुत अनुकूल रहने वाला है. आपको विदेश में नौकरी और आय के नए अवसर मिल सकते है. यह समय आपके लिए बहुत शुभ रहेगा. वाहन चलते समय ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है.
वृश्चिक- मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर में यह आपके लग्न भाव में स्थित हो जाएगा. यह गोचर जीवन के कई पहलुओं के लिहाज से आपके लिए फलदाई साबित होगा. मंगल के इस गोचर से आपके अंदर आत्मविश्वास और उत्तम स्वास्थ्य देखने को मिलेगा. खेल के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए भी यह गोचर शुभ रहेगा.
वृश्चिक राशि के जो लोगों को कानूनी मामलों में सफलता मिलेगी. मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर आपके अंदर समझदारी और साहस बढ़ाने में मदद करेगा. संपत्ति की बिक्री और खरीद के लिए यह समय उपयुक्त साबित होगा.
Tags: Zodiac Signs Mangal Gochar 2023 Mangal Gochar Date 2023 Mars Transit in Scorpio 2023
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Astro News in Hindi
यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.