हिंदी न्यूज़लाइफस्टाइलहेल्थMonkeypox Vaccine: भारत में मिला मंकीपॉक्स का संदिग्ध केस, क्या इसके लिए तुरंत लगवानी चाहिए कोई वैक्सीन?
मंकीपॉक्स का पहला केस देश में पाए जाने के बाद हाई अलर्ट घोषित हो गया है. इसके लक्षण और बचाव के तरीके हर किसी को जानने चाहिए ताकि इसका कहर ज्यादा ना फैल सके.
By : कोमल पांडे | Updated at : 09 Sep 2024 02:30 PM (IST)
Monkeypox Vaccine: दुनिया भर में खतरे की घंटी बजाने के बाद मंकीपॉक्स (monkeypox)ने भारत में भी दस्तक दे दी है. आपको बता दें कि देश में पहला मंकी पॉक्स या एमपॉक्स का संदिग्ध केस पाया गया है.कहा जा रहा है कि हाल ही में विदेश से लौटे एक व्यक्ति में मंकीपॉक्स (monkeypox case india) के लक्षण पाए जाने के बाद उसे अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
व्यक्ति का ब्लड टेस्ट किया गया है और केस की जांच की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस शख्स की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी शुरू कर दी है ताकि ये पता लगाया जा सके कि इस संदिग्ध मरीज के संपर्क में कितने और कौन कौन से लोग आ चुके हैं. हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश मंकीपॉक्स से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है लेकिन फिर भी जनता को इसके लक्षण और बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी होना जरूरी है.
यह भी पढ़ें
क्या है मंकीपॉक्स और इसके लक्षण
आपको बता दें कि WHO 14 अगस्त को मंकी पॉक्स को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर चुका है और अमेरिका औऱ यूरोप में इसके कई मामले सामने आ चुके हैं. आपको बता दें कि मंकी पॉक्स वायरस से फैलने वाली बीमारी है जो एमपॉक्स वायरस के जरिए जानवरों से होते हुए इंसानों में फैलती है.मंकीपॉक्स से संक्रमित व्यक्ति को तेज बुखार आता है.
इसके शुरुआती लक्षणों में तेज बुखार के बाद सिर में तेज दर्द होता है.मांसपेशियों में दर्द होता है. व्यक्ति को थकान और कमजोरी महसूस होती है. शरीर पर दाने निकल आते हैं और त्वचा पर लाल चकत्ते दिखने लगते हैं. शरीर पर निकलने वाले दानों में पानी भर जाता है.
यह भी पढ़ें
Social Media Detox: सशल मीडिया से सात दिन रहेंगे दूर तो क्या होगा, सेहत पर कितना पड़ेगा असर?
मंकीपॉक्स की वैक्सीन का नाम क्या है
डॉक्टर कहते हैं कि वैक्सीन के जरिए मंकीपॉक्स के कहर को रोका जा सकता है.विदेशी बाजारों में मंकी पॉक्स की वैक्सीन JYNNEOS Vaccine उपलब्ध हो चुकी है.कहा जा रहा है कि यूरोप और अमेरिका में मंकीपॉक्स के इसी टीके की मदद से इस वायरस को रोका जा सका है. इस टीके को बांह में लगाया जाता है और इसकी दो खुराक 28 दिन के अंतराल पर दी जाती हैं. ये टीका दरअसल कोरोना के टीके की तरह शरीर में इम्यूनिटी पावर बढ़ाता है जिससे वायरस से संक्रमित होने की संभावना कम हो जाती है.
इसकी पहली खुराक के बाद शरीर में इम्यूनिटी प्रोसेस शुरू हो जाती है. अगर आप किसी ऐसे इलाके की यात्रा कर रहे हैं जहां मंकीपॉक्स फैला है तो आपको प्रतिरक्षा के लिए इस टीके को लगाने की सलाह दी जाती है. जिन लोगो को मंकीपॉक्स हो चुका है,उनको टीका लगवाने की सलाह नहीं दी जाती है.अगर किसी व्यक्ति का मंकीपॉक्स से संक्रमित व्यक्ति से संपर्क हुआ है तो उसे जल्द से जल्द टीका लगवाना चाहिए.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Anemia In Women's: भारत में खून की कमी से जूझ रहीं 40% महिलाएं, जानें क्या है कारण
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Published at : 09 Sep 2024 02:24 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
PM बनेंगे राहुल गांधी? PK ने याद दिला दी दादी इंदिरा की हार, कह दी ये बड़ी बात!
बाल-बाल बचे नीतीश कुमार, निकल रहे थे CM तभी वेलकम गेट गिरा, दौड़ पड़े सुरक्षाकर्मी
फ्लॉप फिल्मों के बावजूद अक्षय का स्टारडम नहीं हुआ कम, करोड़ों में फीस वसूल रहे एक्टर, जानें- नेटवर्थ
इस साल टीम इंडिया को खेलने हैं इतने मैच, जानें 2024 में अब कैसा है भारत का शेड्यूल
अवनीश पी. एन. शर्मा, ICCRसलाहकार सदस्य