हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीMotorola से लेकर iQOO तक, इस महीने लॉन्च होंगे ये धांसू स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स
Upcoming Smartphones: मोटोरोला ने लेकर आईकू तक के स्मार्टफोन्स देश में लॉन्च होने वाले हैं. इन स्मार्टफोन्स में एडवांस फीचर्स के साथ ही शानदार कैमरा सेटअप भी देखने को मिलेगा.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: Himanshu Tiwari | Updated at : 17 Aug 2024 06:14 PM (IST)
(अगस्त में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स)
Source : iQOO
Upcoming Smartphones: भारतीय मार्केट में अगस्त 2024 में कई शानदार स्मार्टफोन्स की एंट्री होने वाली है. इसमें मोटोरोला ने लेकर आईकू तक के स्मार्टफोन्स भी शामिल हैं. आपको बता दें कि इन स्मार्टफोन्स में एडवांस फीचर्स के साथ ही शानदार कैमरा सेटअप भी देखने को मिलेगा. वहीं इनको आप अमेजन जैसी ई-कॉमर्स साइट्स से खरीद सकेंगे. आइए जानते हैं स्मार्टफोन्स के बारे में.
iQOO Z9S Pro
जानकारी के मुताबिक आईकू 21 अगस्त 2024 को अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. इस स्मार्टफोन को आप अमेजन इंडिया से खरीद सकेंगे. माना जा रहा है कि इस फोन में कर्व्ड स्क्रीन के साथ स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 3 प्रोसेसर मिल सकता है.
वहीं स्मार्टफोन में ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 720 जीपीयू प्रोसेसर मिलेगा. बैटरी की बात करें तो फोन में 5500 एमएएच की बैटरी दी जाएगी. ये बैटरी 80 वॉट के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी. साथ ही इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा.
Motorola G45 5G
मोटोरोला का लेटेस्ट 5जी स्मार्टफोन जी45 को कंपनी 21 अगस्त को भारत में लॉन्च करने वाली है. लॉन्च के बाद स्मार्टफोन को आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट से भी खऱीदा जा सकेगा. वहीं स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 6एस जेनरेशन 3 प्रोसेसर दिया जाएगा. इसके अलावा इसमें 6.5 इंच का गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन वाला डिस्प्ले मौजूद होगा. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगा. मोटोरोला का ये स्मार्टफोन 50MP के क्वाड पिक्सल कैमरा सेटअप के साथ आएगा. वहीं ये फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस होगा. पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी मौजूद रहेगी जो फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी.
iQOO Z9S
आईकू का एक और स्मार्टफोन जेड9एस भी भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. इसे भी कंपनी 21 अगस्त को ही बाजार में उतारेगी. लॉन्च के बाद फोन को आधिकारीक वेबसाइट के अलावा अमेजन इंडिया से भी खरीद सकेंगे.
आईकू के इस स्मार्टफोन में 3डी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले उपलब्ध कराया जाएगा जो 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. इसके अलावा ये फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर से लैस होगा. वहीं पावर के लिए फोन में 5500 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा.
ये फोन IP64 रेटिंग के साथ आएगी जिसका मतलब है कि ये फोन पानी और धूल से भी नहीं खराब होगा. वहीं फोन में AI कैमरा फीचर्स के साथ 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें:
Google ने लोगों को दी चेतावनी, फेक ईमेल भेज स्कैमर्स कर रहे धोखाधड़ी, जानें डिटेल्स
Published at : 17 Aug 2024 06:14 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke - only on Games Live
आरक्षण का जिक्र कर उप-चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने फिर सेट कर दी पिच! बोले- मोदी, योगी को हराया इसलिए...
‘इंडियन 2’ बनी 2024 की बेहतरीन ओपनर तमिल फिल्म, टॉप 10 की लिस्ट में ये मूवीज हैं शामिल
जम्मू-कश्मीर में चुनाव से पहले गुलाम नबी आज़ाद को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री ने छोड़ी DPAP, किस पार्टी में होंगे शामिल?
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
एक करोड़ रुपये और डिप्टी एसपी... यूपी के हॉकी खिलाड़ियों को योगी सरकार ने दिया बंपर गिफ्ट
अवनीश पी. एन. शर्मा, ICCRसलाहकार सदस्य