Madhya Pradesh Election: निर्वाचन आयोग वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए तमाम कोशिश कर रहा है. इसका असर अब दिखने भी लगा है. एमपी के कैलाश ठाकुर के मतदान के प्रति उत्साह की तारीफ चुनाव आयोग ने भी की है.
By: एबीपी लाइव | Updated at : 17 Nov 2023 02:51 PM (IST)
कैलाश ठाकुर ( Image Source : ABP Live )
Madhya Pradesh Assembly Election 2023 News: ढाई फीट की लंबाई वाले कैलाश ठाकुर देखने में बहुत छोटे लगते हैं. उन्हें देखकर लोग अक्सर धोखा खा जाते हैं और बच्चा समझ बैठते हैं, लेकिन शुक्रवार (17 नवंबर) को उन्होंने एक बड़ा काम किया. लोकतंत्र के पर्व मतदान में पहली बार भाग लेकर वह काफी अच्छा महसूस कर रहे थे. पहली बार वोट डालने का उत्साह उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा था.
मध्य प्रदेश के मंडला जिले में रहने वाले कैलाश ठाकुर राज्य के सबसे छोटे मतदाता माने जा रहे हैं. वह मंडला विधानसभा क्षेत्र में बने एक पोलिंग बूथ में अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे. जब वह मतदान केंद्र पर पहुंचे तो उन्होंने अधिकतर लोगों का ध्यान खींचा. दूसरे लोग भी वोट डालने के प्रति उनके उत्साह को देखकर हैरान थे.
इसी साल हुए हैं 18 साल के
कैलाश ठाकुर 22 अप्रैल 2023 को 18 साल के हुए थे. इसके बाद उन्होंने मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाया. चुनाव से कुछ दिन पहले ही उन्हें वोटर आई कार्ड मिला था. वोटर आई कार्ड मिलने के बाद कैलाश ठाकुर ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा था कि, "मैं पहली बार मतदान करूंगा और अपने वोट का इस्तेमाल मैं एक अच्छी सरकार चुनने के लिए करूंगा जो मध्य प्रदेश का विकास करेगी."
पिता ने बेटे के वोटर बनने पर जताई खुशी
वहीं, कैलाश ठाकुर के पिता भुवन लाल ठाकुर ने कहा, ''कैलाश बचपन से ही कुपोषण का शिकार है, जिसके कारण उसकी लंबाई सामान्य लोगों से अलग है. कैलाश बहुत अच्छी बातचीत करता है, इस वजह से ही वह पूरे गांव का चहेता है. मुझे बहुत खुशी है कि वह अब वोटर बन गया है.''
निर्वाचन अधिकारी ने भी की तारीफ
दूसरी ओर जिला निर्वाचन अधिकारी और मंडला की कलेक्टर सलोनी सिडाना ने कैलाश ठाकुर को विशेष मतदाता मानते हुए वोटिंग को लेकर उनके उत्साह की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि प्रशासन ज्यादा से ज्यादा वोटिंग के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है.
ये भी पढ़ें
मुश्किल प्रक्रिया की वजह से गोद लेने वालों में आ रही कमी, इसे आसान बनाना कितना दुश्वार?