New Year 2024: नए साल के शुरुआत दिनों में कुछ खास काम कर लिए जाएं तो मां लक्ष्मी सालभर मेहरबान रहती हैं. जानें नए साल 2024 में कौन से उपाय आपको धन, नौकरी और वैवाहिक जीवन में सुख दिला सकते हैं.
By: एबीपी लाइव | Updated at : 08 Dec 2023 09:00 AM (IST)
साल 2024 उपाय
New Year 2024: नया साल नई ऊर्जा, नई उम्मीद और अनेक खुशियां लेकर आए इसके लिए पहले दिन मंदिर जाते हैं, पूजा पाठ करे हैं. साल 2024 आने में अब कुछ ही दिन बाकी है.ऐसा माना जाता है कि नए साल की शुरुआत ईश्वर की पूजा के साथ कुछ खास उपाय कर करनी चाहिए.
मान्यता है इससे शुभ फलों की प्राप्ति होती है और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. आपका भी नया साल 2024 मंगलमयी हो धन-सुख से भरा हो इसके लिए ये उपाय करें.
नए साल 2024 उपाय (New Year 2024 Upay)
सुख-समृद्धि-संपन्नता के लिए - नए साल की शुरुआत सूर्य देव को अर्घ्य देने के साथ करें. इसके बाद तांबे के लौटे में गंगाजल, बेलपत्र, अक्षत डालकर शिवलिंग पर चढ़ाएं. इस साल 1 जनवरी को सोमवार है, जो शिव जी को समर्पित है. ऐसे में शिवलिंग का अभिषेक या रुद्राभिषेक के समय ऊं महादेवाय नम: मंत्र का जाप करें. मान्यता है इससे सालभर आर्थिक संकट नहीं होगा.
बेलपत्र का पौधा देगा बरकत - जिन घरों में बेलपत्र का पेड़ होता है वहां शिव जी का वास होता है. धन लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है. ऐसे में साल 2024 के पहले दिन घर में बेलपत्र का पेड़ उत्तर दिशा में लगाएं. इससे घर में कभी बुरी शक्तियों का प्रवेश नहीं होगा.
पीली सरसों से मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न - साल 2023 के पहले दिन पीली सरसों को कुछ दाने और कपूर चांदी या स्टील की कटोरी में जला दें. इसके अलावा 1 जनवरी 2023 को अपने इष्टदेव की पूजा करते वक्त गाय के गोबर से बने उपले पर पीली सरसों के दान डालकर पूरे घर में धूनी दें. ये उपाय लक्ष्मी को आकर्षित करता है. करियर में प्रमोशन के योग बनते हैं.
घर लाएं ये खास चीजें - नए साल के पहले दिन या कुछ शुरुआत दिनों में दक्षिणावर्ती शंख, एकाक्षी नारियल, पीतल का हाथी घर में स्थापित करें. इसकी स्थापना कार्यस्थल पर भी कर सकते हैं. इनके शुभ प्रभाव से नौकरी-व्यापार में अच्छा मुनाफा मिलेगा. उन्नति के बीच बाधाएं नहीं आएंगी. ग्रह दोष खत्म होंगे.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.