हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटNitish Kumar Reddy: आकाश चोपड़ा से इरफान पठान तक... नीतीश कुमार रेड्डी के लिए किसने क्या कहा?
IND vs BAN 2nd T20: नीतीश कुमार रेड्डी ने बतौर बल्लेबाज 34 गेंदों पर 74 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं, इसके बाद गेंदबाजी में नीतीश कुमार रेड्डी ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट झटके.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 10 Oct 2024 03:33 PM (IST)
नीतीश कुमार रेड्डी.
Source : BCCI
Former Cricketers Reaction On Nitish Kumar Reddy: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया. इस युवा ऑलराउंडर ने बतौर बल्लेबाज 34 गेंदों पर 74 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 7 छक्के जड़े. वहीं, इसके बाद गेंदबाजी में नीतीश कुमार रेड्डी ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट झटके. इस शानदार ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए नीतीश कुमार रेड्डी को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया. साथ ही क्रिकेट दिग्गजों ने नीतीश कुमार रेड्डी की जमकर तारीफ की.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने कहा कि नीतीश कुमार रेड्डी की कामयाबी में पैट कमिंस का बड़ा योगदान है. आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने नीतीश कुमार रेड्डी और अभिषेक शर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों को तैयार किया. अगर आप पैट कमिंस का नाम नहीं लेते हैं तो यह न्याय नहीं होगा. जिस तरह आईपीएल में पैट कमिंस ने नीतीश कुमार रेड्डी और अभिषेक शर्मा को तैयार किया, वह काबिलेतारीफ है. वहीं, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि इस युवा खिलाड़ी ने बेहतरीन खेल दिखाया. नीतीश कुमार रेड्डी टीम इंडिया के लिए बड़े खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.
इसके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट किया. आकाश चोपड़ा ने अपने पोस्ट में लिखा- भारतीय टीम का भरोसा अविश्वसनीय है. भारत के 3 खिलाड़ी 41 रनों पर पवैलियन लौट चुके थे, पिच में असमान उछाल और बाउंस थी, लेकिन नीतीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह ने बाजी पलट दी. भारत ने 20 ओवर में 221 रनों का स्कोर बनाया, इस स्कोर को आसानी से डिफेंड किया जा सकता था. अगर मैदान पर ओस होता तो भी भारतीय गेंदबाज स्कोर डिफेंड कर लेते.
ये भी पढ़ें-
Published at : 10 Oct 2024 03:33 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
'इस हार को बहुत गंभीरता से लिया जा रहा', हरियाणा के नतीजों पर बोले अशोक गहलोत
बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेंगी विवियन डीसेना की एक्स वाइफ वाहबिज?
आकाश चोपड़ा से इरफान पठान तक... नीतीश कुमार रेड्डी के लिए किसने क्या कहा?
Video: जाकिर नाइक ने लड़कियों को बताया पब्लिक प्रॉपर्टी, बयान सुन भड़क उठी पाकिस्तानी लड़की, लगा दी क्लास
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा